मोहम्मद मेराज आलम
जिला क्रिकेट संघ, मधेपुरा द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2017-18 का उदघाटन स्थानीय बी एन मंडल स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री भरत भूषण के द्वारा किया गया । आज के उदघाटन मैच के मुख्य निर्णायक के पूर्व खिलाड़ी अरविन्द स्टार और संजीव कुमार उर्फ़ बंटू ने दोनों टीमों के कप्तान को टॉस के लिए आमंत्रित किया एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब सिंहेश्वर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहेश्वर ने निर्धारित 30 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाये जिसमें कप्तान सुनील 82 रन और मुकेश ने नाबाद 89 रन बनाया । 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयप्रकाश क्रिकेट क्लब की टीम ने 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी जिसमे अलोक 13, प्रशांत 9, अजय 27, गोपी उर्फ़ वीडियो 20 और भवेश 22 रन का योगदान दिया जयप्रकाश क्लब के लिए और इस लीग के प्रथम विजेता के रूप में सिंहेश्वर ने 53 रन से जीत हासिल किया । इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित कुमार मोनी, संरक्षक अमरनाथ पोद्दार साथ ही पूर्व खिलाड़ी अशोक गावस्कर, वरुण विशाल, रक्षित सिंह, गुलजार बंटी,आशीष,रोशन,नीरज,राजेश मुखिया मुख्य रूप से उपस्थित थे । स्कोरिंग का कार्य बिट्टू ने किया । आयोजन समिति की ओर से आगामी मैच की जानकारी दी गई की 5 से 28 दिसम्बर तक होने वाले इस लीग में कुल 9 टीमे हिस्सा ले रही है ।
जिला क्रिकेट संघ, मधेपुरा द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2017-18 का उदघाटन स्थानीय बी एन मंडल स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री भरत भूषण के द्वारा किया गया । आज के उदघाटन मैच के मुख्य निर्णायक के पूर्व खिलाड़ी अरविन्द स्टार और संजीव कुमार उर्फ़ बंटू ने दोनों टीमों के कप्तान को टॉस के लिए आमंत्रित किया एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब सिंहेश्वर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहेश्वर ने निर्धारित 30 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाये जिसमें कप्तान सुनील 82 रन और मुकेश ने नाबाद 89 रन बनाया । 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयप्रकाश क्रिकेट क्लब की टीम ने 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी जिसमे अलोक 13, प्रशांत 9, अजय 27, गोपी उर्फ़ वीडियो 20 और भवेश 22 रन का योगदान दिया जयप्रकाश क्लब के लिए और इस लीग के प्रथम विजेता के रूप में सिंहेश्वर ने 53 रन से जीत हासिल किया । इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित कुमार मोनी, संरक्षक अमरनाथ पोद्दार साथ ही पूर्व खिलाड़ी अशोक गावस्कर, वरुण विशाल, रक्षित सिंह, गुलजार बंटी,आशीष,रोशन,नीरज,राजेश मुखिया मुख्य रूप से उपस्थित थे । स्कोरिंग का कार्य बिट्टू ने किया । आयोजन समिति की ओर से आगामी मैच की जानकारी दी गई की 5 से 28 दिसम्बर तक होने वाले इस लीग में कुल 9 टीमे हिस्सा ले रही है ।