बीएड नामांकन में प्राइवेट कॉलेज की मनमानी के खिलाफ एकजूट हुए छात्र, अभाविप ने कुलपति के सामने रखी मांग - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

बीएड नामांकन में प्राइवेट कॉलेज की मनमानी के खिलाफ एकजूट हुए छात्र, अभाविप ने कुलपति के सामने रखी मांग

संपादक-आर.के.झा
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत बीएड के निजी कॉलेजों में छात्रों के साथ हो रहे मनमानी के खिलाफ मंगलवार को दर्जनों की संख्या में विवि पहुंचे बीएड के छात्रों ने एकजूटता का परिचय दिया. मौके पर कुलपति से मिल उन्होंने सहरसा स्थित एक निजी बीएड कॉलेज के संचालक की शिकायत करते हुए कहा कि एक तो मनमानी फीस वसूली जा रही है इसके छात्रों का धमकाया भी जा रहा है. कुलपति ने कहा कि छात्र अगर लिखित शिकायत दर्ज कराये तो विवि प्रशासन ऐसे कॉलेज के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.



मौके पर छात्रों ने लिखित आवेदन कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय को समर्पित किया. इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो डा फारूक अली, डीएसडब्लू डा अनिलकांत मिश्रा, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सचिव शंभू नारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे. उधर, अभाविप कार्यकर्ता ने कुलपति से मिल कर निजी बीएड कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों से एडमिशन के नाम पर लिये गये मनमानी फीस का सबूत पेश किया. कॉलेज द्वारा कहा गया है कि इस वर्ष के लिए कुल 80,800 रूपये पड़ेगा, जबकि हमलोगों में से कुछ छात्रों ने 50,000 रूपये, 60,000 रूपया जमा कर नामांकन करवाया.



लेकिन एक दिसंबर को कॉलेज के अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि शेष राशि जो कि 80,8000 के संदर्भ में बकाया है. उसे दिसंबर के द्वितीय सप्ताह तक अविलंब जमा करें. अन्यथा आपका नामांकन निरस्त कर दिया जायेगा एवं आपके द्वारा दिये गये राशि जब्त कर ली जायेगी. मांग करते हुए छात्रों के भविष्य को अंधकार में जाने से बचाने हेतु महावद्यालय को निर्देश देने की बात कही. अभाविप कार्यकर्ता ने कहा कि जब तक न्यायालय का फैँसला नहीं आ जाता है तब तक छात्रों को मासिक रूप से पारित नहीं किया जाय ओर अधिक फीस नहीं वसुला जाय. अन्यथा हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे. इस अवसर पर बैजु चौधरी, बरूण कुमार, चंदन कुमार, रतनदीप कुमार, जयंत कुमार, पल्लव कुमार, शंकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे. एबीवीपी के विभाग संयोजक रंजन यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार, नगर मंत्री शशि कुमार यादव, नगर संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भगत, नगर सह मंत्री नीतीश कुमार, समीक्षा यदुवंशी, राहुल कुमार आदि शामिल थे.

Post Bottom Ad

Pages