पूर्णियां जिले में दो पीडीएस गोदामों में छापा, जप्त किया गया अनाज - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 10 दिसंबर 2017

पूर्णियां जिले में दो पीडीएस गोदामों में छापा, जप्त किया गया अनाज

अमौर थाना क्षेत्र के मच्छटटा बाजार में अनुमंडल पदाधिकारी बायसी सावन कुमार ने शनिवार को दो गोदामों में छापेमारी की। इस दौरान दोनों गोदामों में काफी मात्रा में सरकारी अनाज पाये जाने पर दोनों गोदाम को सील कर दिया गया और गोदाम कि जांच हेतु बीडीओ अमौर, एमओ एवं अमौर थानाध्यक्ष की जांच टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया। 



बीडीओ आरपी शर्मा, एमओ आदित्य कुमार एवं अमौर थाना के पुअनि एन के राय ने पंचायत मुखिया पति हाजी इन्तखाब आलम, मुस्ताख, फारुख, मनोव्वर, मन्टू, नजबुल, मो हरीश एंव रफी अनवर के समक्ष दोनों गोदाम का सील तोड़ कर जांच की। जांच के दौरान गोदाम मालिक मंजूर आलम ग्राम कोचका के गोदाम में सरकारी चावल 16 बोरी एवं गेहूं दो बोरा के अलावा हाथ सिलाई मशीन मिला। जबकि दूसरे गोदाम मालिक जहिर के गोदाम में 25 बोरी चावल एवं दो बोरा गेहूं पीडीएस के बोरा में पैक पाया गया। जिसे जब्त कर लिया गया। दोनों गोदाम मालिकों के विरुद्ध अमौर थाना में सरकारी अनाज की कालाबाजारी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
जांच के दौरान ग्रामीणों एवं महिलाओं ने पदाधिकारीयों को बताया कि उसना चावल के जगह कोटा में खाने लायक जो अरवा चावल दिया जाता है वह खाने लायक नहीं रहता है।

Post Bottom Ad

Pages