जन अधिकार पार्टी द्वारा 10 दिसंबर को सामान शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था लागू करने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में आहूत रेल व सड़क चक्का जाम कार्यक्रम की सफलता को लेकर जाप कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक तैयारी की गई है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुस सलाम, युवाध्यक्ष रंजन कुमार, युवा शक्ति अध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य द्वारा तैयारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। वहीं युवा जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष नितेन्द्र प्रताप नन्हें, प्रदेश सचिव कुमार अमरज्योति, पार्टी के जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बैठक की। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि चक्का जाम व्यापक की व्यापक तैयारी की गई है। सड़क व रेल चक्का जाम कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु युवा परिषद की बैठक कुमार अमरज्योति की अगुवाई में तिवारी टोला में हुई। बैठक में दीपक यादव, चौधरी राकेश जायसवाल, गौतम भगत, मनीष चौधरी, अनिरुद्ध भगत, संतोष यादव, मो. सोएब, ललटू यादव, गुड्डू सहित अन्य मौजूद थे। सभी ने पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। वहीं शंकर चौक स्थित मंदिर प्रांगण में भी बैठक की गई। जिसमें ललटू यादव, सुमन सन्याल, विक्रम यादव, पप्पू भगत, विकास कुमार, राहुल यादव, नरेश निराला, चंद्रकिशोर यादव, राजू यादव, पप्पू यादव, आजाद चांद, चुनचुन यादव, कुंदन क्रांति, भारती झा, कुंदन सम्राट आदि मौजूद थे।