जन अधिकार पार्टी द्वारा 10 दिसंबर को सामान शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था लागू करने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में आहूत रेल व सड़क चक्का जाम कार्यक्रम की सफलता को लेकर जाप कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। जाप द्वारा इस चक्का जाम की घोषणा के बाद अभी चक्का जाम शुरू कर दिया गया है ।मधेपुरा के कॉलेज चौक सहित अन्य जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह से ही जाम कराना शुरू कर दिया और मधेपुरा सहित कई जगहों पर जाम की घोषणा की गई है । अभी कॉलेज चौक पर पूरी तरह जाम लगी हुई है । आप भी देखें तस्वीरें-
बस अपडेट के लिए देखते रहे न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ.....