शौर्य दिवस पर मुरलीगंज में निकाली भव्य रैली - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

शौर्य दिवस पर मुरलीगंज में निकाली भव्य रैली

6 दिसम्बर शौर्य दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल इकाई मुरलीगंज के द्वारा स्थानीय दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक शौर्य सभा का आयोजन किया । जिसमें मुख्य वक्ता कोशी सम्भाग के संघटन मंत्री श्री राम बाबा और त्यागी जी ने शौर्य दिवस के बारे में कार्यकर्ताओ को संबोधित किया ।



उन्होंने कहा कि शौर्य दिवस हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है जिस दिन हमने भारत के एक कलंक को मिटाकर भारत के स्वाभिमान की रक्षा करने का काम किया था और इस दिन हमलोग शौर्य दिवस इसलिए मनाते है ताकि हम अपने शौर्य और पराक्रम को याद रख सके । इसके बाद बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता भगवा झंड़ा लहराते हुए गाजे बाजे के साथ जय श्री राम का उद्घोष करते हुऐ सिनेमा चौक होते हुए गोल बाजार ,झील चौक से मीरगंज चौक फिर वापसी में हाट बाजार होते हुए कार्तिक चौक से घूमते हुए दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आकर जुलूस को समाप्त किया । इस जुलूस का नेतृत्व बजरंग दल के मुरलीगंज के प्रखंड संयोजक रॉकी सिंह ने किया । जुलूस में साथ चल रहे बजरंग दल के जिला सह संयोजक अमित यादव,विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश साह, अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद के राजू सनातन एवं युवा मोर्चा के सोनू पोद्दार, अर्जुन भगत और प्रीतम सिंह, दीपक, नीलेश, राजाराम चौधरी, गुड्डू भगत ,अमर सिंह,चंदन  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Post Bottom Ad

Pages