10 को चक्का जाम को लेकर कटिहार में जाप की बैठक - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 7 दिसंबर 2017

10 को चक्का जाम को लेकर कटिहार में जाप की बैठक

जन अधिकार पार्टी के द्वारा एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के आवास पर आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता सुनील कुमार यादव ने किया इसमें जिला के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष ने भाग लिया ।
इस बैठक में जन अधिकार पार्टी के द्वारा विभिन्न ज्वलंत समस्या तथा समान शिक्षा, समान चिकित्सा लागू करो, बिहार में बढ़ते अपराध, पुलिसिया जुल्म के विरोध में, संविदा कर्मी को नियमित करो, बालू गिट्टी की बिक्री पूर्ववर्ती हो इन्हीं मुद्दा को लेकर संपूर्ण बिहार में 10 दिसंबर को चक्का जाम करने का आह्वान किया गया है ।



जन अधिकार पार्टी कटिहार इकाई द्वारा कटिहार में भी चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है । इस बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, प्रो. सुनील भारती, प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष तौसीफ अख्तर, युवा परिषद जिलाध्यक्ष राजू पाठक, युवा परिषद प्रदेश महासचिव आलोक वर्मा, छात्र परिषद जिलाध्यक्ष सानू श्रीवास्तव, छात्र नेता अमन महतो, युवा परिषद नगर अध्यक्ष सह प्रवक्ता मनीष कुशवाहा, हसनगंज प्रखंड अध्यक्ष सदानंद तिर्की, सज्जाद आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Post Bottom Ad

Pages