एनएसयूआई कार्यकर्ता के आतंकी संगठन में होने के आरोप में गिरफ्तार होने पर एबीवीपी ने फूंका पुतला - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

एनएसयूआई कार्यकर्ता के आतंकी संगठन में होने के आरोप में गिरफ्तार होने पर एबीवीपी ने फूंका पुतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्णिया के कार्यकर्ताओं द्वारा एनएसयूआई के छात्र नेता धनु रजा के आतंकवादी गतिविधि में लिप्त होने के आरोप में द्वारा गिरफ्तार करने के बाद सोनिया गांधी का पुतला दहन किया गया एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री शशि शेखर कुमार ने  पुतला दहन के बाद  कहा कि एनएसयूआई के गोपालगंज के वरिष्ठ कार्यकर्ता का आतंकवादी गतिविधि में लिप्त होने के आरोप में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया है । जो इस देश और बिहार के लिए काफी शर्मनाक है । आखिर कैसे कांग्रेस की छात्र इकाई के छात्र नेता आतंकवादी गतिविधि में लिप्त है इसकी पूरी तरह जांच होनी चाहिए और ऐसे संगठनों पर बैन लगनी चाहिए ताकि ऐसे आतंकवादी इस संगठन से तैयार ना हो सके और इस देश को तोड़ने की साजिश न रच पाए । राज्य और केंद्र सरकार को अविलंब इस संगठन के कार्यकर्ताओं पर जांच बैठाकर पूरी तरह से जांच करनी चाहिए ।



विभाग संयोजक रवि गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में इस्लामिक तुष्टिकरण के कारण बंगाल सहित पूरे देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों को पहले में बॉम्बर बनाकर बसाया और अब उसके कार्यकर्ता आतंकवादी संगठन से संबंध पाए जा रहे हैं जो देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए बहुत बड़ा खतरा है । ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और देश की जांच संस्था को चाहिए कि ऐसे संगठनों पर पूरी निगरानी रखकर जांच करते रहना चाहिए ताकि धनु रजा जैसे लोग देश को किसी भी तरह से हानि ना पहुंचा पाए ।
इस अवसर पर नगर संपर्क प्रमुख छोटू यादव ने कहा एबीवीपी ऐसे किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी और देश की अखंडता और सुरक्षा को तोड़ने की साजिश यदि कोई भी करेगा तो उसके खिलाफ लड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं और हम इसका पूरी तरह से जवाब देंगे ।

Post Bottom Ad

Pages