क्रिकेट टूर्नामेंट: टीपी कॉलेज एवं पीएस कॉलेज ने लगायी जीत की हैट्रिक - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

क्रिकेट टूर्नामेंट: टीपी कॉलेज एवं पीएस कॉलेज ने लगायी जीत की हैट्रिक

संपादक-आर.के.झा
बीएनएमयू अंतर्गत अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लगी.  मारवाड़ी कॉलेज, किशनगज में हुए दो अलग-अलग मैचों में टी पी कॉलेज, मधेपुरा एवं पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा की टीम विजयी हुई. पहले मैच में टी पी कॉलेज, मधेपुरा एवं बीएसएस कॉलेज, सुपौल के बीच भिड़ंत हुई.



टीपी कॉलेज ने टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 148 रन बनाए. कप्तान महबूब आलम ने टूर्नामेंट का पहला अर्द्धशतक ठोंका. महबूब ने 27 गेंदों पर सर्वाधिक 53 रनों की आक्रामक पारी खेली जबकि परवेज़ ने 22 गेंदों पर 24 रन बनाए. बीएसएस कॉलेज सुपौल की ओर से शाकिर 4 ओवरों में 24 रन देकर तीन विकेट लेने में सफल रहे और सोमनाथ ने 4 ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाब में बीएसएस कॉलेज, सुपौल की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी. इस तरह टी पी कॉलेज, मधेपुरा की टीम 33 रनों से विजयी हुई. टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा एवं फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. जिसमें गेंदबाजों का जलवा रहा. निर्धारित 16 ओवरों के मैच में टॉस जीतकर पीएस कॉलेज, मधेपुरा की टीम बल्लेबाजी करते हुए  91 रन ही जोड़ सकी. रब्बन ने 17 बॉल में 18 और अभिमन्यु ने 27 बॉल में 22 रनों की पारी खेली. इसी मैच में फारबिसगंज के गेंदबाज संजू ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लगाई. संजू ने 4 ओवरों में 24 रन देते हुए हैट्रिक के साथ 5 विकेट चटकाए. दूसरे सफल गेंदबाज राजा ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए. जवाब में फारबिसगंज कॉलेज की टीम 16 ओवरों में 8 विकेट पर 85 रन ही बना सकी और मात्र 5 रनों से मैच गवां बैठी. पीएस कॉलेज की ओर से अभिमन्यु ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाये. बिपेश ने किफायती गेंदबाजी की. उसने 4 ओवरों में 7 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए. पूरे मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों का ही दबदबा बना रहा और बल्लेबाज रनों के लिए तरसते रहे.

Post Bottom Ad

Pages