त्रिवेणीगंज (सुपौल):- अनूप लाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में इंटर के परीक्षा फॉर्म फीस ज्यादा लेने के लिए छात्र छात्राओं ने हंगामा किया और छात्राओं का कहना था कि न्यूज़ पेपर पर 1550 नियमित छात्र छात्राओं को लगेगा लेकिन इसके बाद भी कॉलेज 2782 रुपए में फॉर्म भर रही है ।
लेकिन छात्रों में आक्रोश को देखते हुए । हमारे ए एल वाई कॉलेज के प्रधानाचार्य जय देव प्रसाद यादव से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूछे तो वे बताएं कि कॉलेज के डेवलपमेंट फीस को जोड़कर 2782 रुपया के फॉर्म भरने के लिए चार्ज लिया जा रहा है । लेकिन तभी कुछ छात्र छात्रा भड़के हुए थे । अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् त्रिवेणीगंज के कार्यकर्तागण कॉलेज के प्रधानाचार्य से मिलकर फीस को कम करने के लिए अपनी मांग को रखा तब कॉलेज फीस को कम करके ₹2250 रखा उन्होंने कहा कि जहां तक कम हो पाएगा। वो मे करता हूँ । ओर उनहोंने ने बताए कि सभी छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है । जिसमें सभी आर्ट्स साइंस कॉमर्स वाले अपना फोम॔ बिना किसी समस्या के भर सकते हैं । और सभी छात्रों को नियमित रुप से क्लास करने के लिए भी कहा गया । तभी अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के नगर मंत्री मौसम कुमार ए एल वाई कॉलेज के प्रधानाचार्य को धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी छात्र छात्राओं खूशी से अपना अपना फोम॔ भरा ।
लेकिन छात्रों में आक्रोश को देखते हुए । हमारे ए एल वाई कॉलेज के प्रधानाचार्य जय देव प्रसाद यादव से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूछे तो वे बताएं कि कॉलेज के डेवलपमेंट फीस को जोड़कर 2782 रुपया के फॉर्म भरने के लिए चार्ज लिया जा रहा है । लेकिन तभी कुछ छात्र छात्रा भड़के हुए थे । अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् त्रिवेणीगंज के कार्यकर्तागण कॉलेज के प्रधानाचार्य से मिलकर फीस को कम करने के लिए अपनी मांग को रखा तब कॉलेज फीस को कम करके ₹2250 रखा उन्होंने कहा कि जहां तक कम हो पाएगा। वो मे करता हूँ । ओर उनहोंने ने बताए कि सभी छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है । जिसमें सभी आर्ट्स साइंस कॉमर्स वाले अपना फोम॔ बिना किसी समस्या के भर सकते हैं । और सभी छात्रों को नियमित रुप से क्लास करने के लिए भी कहा गया । तभी अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के नगर मंत्री मौसम कुमार ए एल वाई कॉलेज के प्रधानाचार्य को धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी छात्र छात्राओं खूशी से अपना अपना फोम॔ भरा ।