नियम परिनियम के तहत बढ़ेगी संचिका, पारदर्शिता के साथ होगा कार्य: डा नरेंद्र श्रीवास्तव - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

नियम परिनियम के तहत बढ़ेगी संचिका, पारदर्शिता के साथ होगा कार्य: डा नरेंद्र श्रीवास्तव

संपादक-आर.के.झा
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के कुलसचिव डा नरेंद्र श्रीवास्तव ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के साथ ही कुलसचिव डा नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि नियम परिनियम के तहत ही कोई संचिका आगे बढेगी और पारदर्शिता के साथ विवि का कार्य होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करते हुए विवि में व्यवसायिक पाठ्यक्रम में विशेष बल दिया जायेगा. शिक्षक व कर्मियों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है.


खासकर अहर्ता पूरी करने वाले शिक्षकों की प्रोन्नति प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. कर्मियों को नियम परिनियम अनुसार भुगतान की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि नव नियुक्त शिक्षक एवं कर्मियों के  लिए सरकार से राशि उपलब्ध कराने को लेकर वे प्रयास करेंगे. विवि में छात्रों का जो सत्र विलंब से चल रहा है, उसे नियमित करने की दिशा में पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि विवि एक्ट के अनुसार कुलसचिव का यह भी दायित्व है कि छात्रों का पंजीयन व ससमय परीक्षा संचालन एवं परीक्षाफल प्रकाशन हो. छात्रहित को प्राथमिकता देते हुए सर्वप्रथम नामांकन, पंजीयन, परीक्षा आयोजन एवं परीक्षाफल प्रकाशन की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. इस मौके पर सीनेट सदस्य डा अरविंद कुमार, कुलसचिव के निजी सहायक सचिव राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.  

Post Bottom Ad

Pages