अभी-अभी आधे अंक से फेल बीसीए के छात्रों तथा B.Ed नामांकन को लेकर हंगामा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

अभी-अभी आधे अंक से फेल बीसीए के छात्रों तथा B.Ed नामांकन को लेकर हंगामा

संपादक- आर.के.झा
बी एन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा जारी विश्व की रिजल्ट को लेकर बीसीए के छात्रों का हंगामा विश्वविद्यालय में हो रही है । और दूसरी ओर b.ed नामांकन को लेकर भी छात्र विश्वविद्यालय में हंगामा कर रहे हैं । इसके समर्थन में एबीवीपी के भी कार्यकर्ता पूरी तरह मुस्तैद है । बीसीए के छात्रों का कहना है की भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा जारी बीसीए विभिन्न सेमेस्टर के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी की गई है । एक तो विश्वविद्यालय में सत्र काफी विलंब चल रही है दूसरी और BCA के छात्रों को लगभग सभी सेमेस्टर में मात्र आधे और एक अंक से फेल कर दिया गया है जो कि छात्रों के भविष्य को अंधकार करने की साजिश है ।



आखिर कैसे इतने छात्र मात्र आधे और एक अंक से फैल कर दिया गया । जबकि हम लोगों ने बहुत ही अच्छे तरीके से परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर दिया था आखिर यह कैसी नीति विश्वविद्यालय द्वारा बनाई जा रही है कि पिछले बार भी देखा गया था कि छात्रों को मात्र आधे और एक अंक से फेल कर दिया गया था लेकिन छात्रों ने जब पुनर्मूल्यांकन करवाया तो उन्हें बहुत ही अच्छे अंक मिले और पास भी किया गया । आखिर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को भविष्य को क्यों अंधकार करने की साजिश रची जा रही है । दूसरी और बीएड में नामांकन को लेकर तीसरी सूची जारी होते ही फिर मामला गरमा गया है । छात्रों का कहना है कि कम अंक वाले को सरकारी कॉलेजों में नामांकन लिस्ट में जगह दिया गया है दूसरी और अधिक अंक वाले को प्राइवेट कॉलेज में भेज दिया गया है । जहां छात्रों के साथ आर्थिक से लेकर सभी प्रकार का शोषण करने का काम किया जाता है। हम सभी छात्र मांग करते हैं लिस्ट पर पुनर्विचार करते हुए हम सभी छात्रों का नामांकन पर  सोचा जाए । वही समर्थन में पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार वह नगर मंत्री शशि कुमार यादव ने कहा कि  कुलपति व प्रति कुलपति महोदय अभिलंब बीसीए के छात्रों कि जो समस्या है व B.Ed की छात्रों की जो समस्या उस पर अविलंब करवाई करें आखिर कैसे विश्वविद्यालय छात्रों को आधे और एक अंक से फैल कर दिया । छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश है इसे तुरंत ठीक कर छात्रों को सही मार्क उपलब्ध कराएं ताकि छात्र अच्छी जगह नामांकन ले सके और उसका भविष्य बच सकें विद्यार्थी परिषद ऐसे मुद्दों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और अभी विश्वविद्यालय द्वारा जो B.Ed नामांकन को लेकर तीसरी सूची जारी की गई है उसमें भी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आ रहा है कि सरकारी कॉलेज में कम अंक वाले छात्रों का नामांकन के लिए लिस्ट भेज दिया गया है और प्राइवेट कॉलेज में अधिक अंक वाले छात्रों को नामांकन सूची भेज दिया गया आखिर ऐसा कर कौन रहा है और इसके अंदर कौन से खेल खेली जा रही है विश्वविद्यालय स्पष्ट करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी और इसकी पूरी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन  की होगी ।

Post Bottom Ad

Pages