जीवन के हर मोड़ पर बनाये रखे आत्मविश्वास: सांसद पप्पू यादव - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

जीवन के हर मोड़ पर बनाये रखे आत्मविश्वास: सांसद पप्पू यादव

सम्पद-आर.के.झा
विवि अंतर्गत एचएस कॉलेज में मूर्ति अनावरण समारोह का उद्घाटन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, कुलपति प्रो डॉ अवधकिशोर राय, प्रतिकुलपति प्रो डा फारुक अली,  पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, डा वीरेंद्र प्रसाद साहा एवं आयोजन समिति के अध्य्क्ष डा विश्वनाथ विवेका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके उपरांत हरिहर साहा का मूर्ति अनावरण सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया.



इस दौरान समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा विश्वनाथ विवेका ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया.  कुलपति के कार्यों का जिक्र करते हुए समारोह के दौरान हरिहर साहा महाविधायल के स्थिति के बारे में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कॉलेज की स्थिति सुधार हेतु विनती की और कहा  कि यहां मात्र 7 विषयों की पढ़ाई होती है. इन विषय भी कला संकाय में पूर्ण रूपेण नहीं है. यह ऐसा कॉलेज है, जहां विषयवार शिक्षक एवं पूर्ण विषय की घोर कमी है. कॉलेज में जो शिक्षक नियुक्त हुए थे वो दूसरे कॉलेज चले गए हैं उनको पुनः वापस लाया जाए ताकि इस क्षेत्र के शिक्षा में सुधार हो.

  सांसद पप्पू यादव ने  कहा जीवन के हरेक मोड़ पर आत्मविश्वास बनाये रखें. आत्मविश्वास से जीवन के हर मोड़ पर आपको जीत मिलेगी. उन्होंने कुछ दार्शनिक व्यक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा आत्मविश्वास को विपरीत परिस्थितियों में मार्ग ढूंढ निकालने का आधार बताया. विश्वास बनाये रखें हम कॉलेज की स्थिति में सुधार लाएंगे. बिहार में बेहतर शिक्षा के साथ साथ अच्छे रोजगार की भी जरूरत है. उन्होंने शिक्षा में आरक्षण की राजनीति बंद करने की बात कही. जनसंख्या जितनी है उसमें कितना गरीब है उस गरीब परिवार को आगे लायें फिर आरक्षण बन्द करें. जातिगत राजनीति से ऊपर उठे. इस कोसी की धरती ने कई राजनेता दिए लेकिन किसी ने क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया. क्षेत्र के युवाओं के लिये रोजगार लाएं ताकि गरीब जनता अन्य क्षेत्र में पलायन ना करें. पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा मैंने कई बार चाहा कि मेरे द्वारा एच एस कॉलेज के कमरों का निर्माण हो. किसी कारणवश नहीं हो पाया. फिर हमने खगड़िया कॉलेज एवं एच एस कॉलेज के बाउंड्री के लिए 25-25 लाख रुपये दिलवाये जो बना हुआ है. उन्होंने कहा यह क्षेत्र शिक्षा के मामले में पिछड़ा  है. जिस भी कारण से हो उपेक्षा इस क्षेत्र की हुई है. अब एन डी ए की सरकार है हम आपकी मदद के लिए आगे आएंगे. कॉलेज में कला ,विज्ञान,वाणिज्य की पढ़ाई आवश्य होनी चाहिये. विजय कुशवाहा ने कहा हरिहर साहा सेकड़ों एकर जमीन होने के वावजूद कॉलेज खंडहर में तब्दील हो गया है. कॉलेज की स्थिति में जल्द सुधार की आवश्यकता है्र. जिस प्रकार से रेणु जी के समय मे कला भवन की कमी को दूर किया गया था उसी प्रकार कॉलेज की स्थिति में सुधार होगा. वहीं यू भी के कारामा कॉलेज के प्राचार्य डा माधवेन्द्र झा ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे बच्चों को समय से महाविद्यालय भेजें. समारोह में अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा देश की रीढ़ होती है. शिक्षक विहीन,भवन विहीन कॉलेज की अस्तित्व बचाये रखने की ओर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने ने उम्मीद जताई कि अंगीभूत इकाई को फिर से सुदृढ़ व्यवथा में लाने के लिए कुलपति आगे आयेंगे. डॉ अमोल रॉय ने विश्वविद्यालय की राजनीति को ओछी राजनीति बताया. कॉलेज की स्थिति को दुर्भाग्य पूर्ण बताते  हुए कि इकलौता कॉलेज होते हुए उपेक्षा का दंश झेल रहा है. उन्होंने वि वि प्रगति के लिए कार्य की संकृति के लिए कुलपति ,प्रतिकुलपति का धन्यवाद भी किया.

      मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने जनाधिकार छात्र परिषद के हुजूम को देखकर तारीफ की.  जिस प्रकार से एन एच का जीर्णोद्धार माननीय संसद के द्वारा किया गया उसी प्रकार कॉलेज के भी कमियों को पूरा किया जाए. संसद के प्रयास से कम से कम सभी विषयों में एक एक शिक्षक जरूर दें कॉलेज को. 

Post Bottom Ad

Pages