टीपी कॉलेज, मधेपुरा ने अररिया कॉलेज, अररिया को 4 विकेट से हराया - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

टीपी कॉलेज, मधेपुरा ने अररिया कॉलेज, अररिया को 4 विकेट से हराया

संपादक-आर.के
मारवाड़ी कॉलेज में चल रहे बीएनएमयू अन्तर्गत अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैच में टी पी कॉलेज, मधेपुरा ने अररिया कॉलेज, अररिया को 4 विकेट से पराजित किया. इसके साथ ही अररिया कॉलेज टूर्नामेंट से बाहर हो गई. अररिया कॉलेज ने टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाया.



जवाब में टी पी कॉलेज ने 19 ओवरों में ही 6 विकेट खोकर 120 रन बनाकर मैच जीत लिया. विजेता टीम की ओर से आकाशदीप ने 16 गेंदों पर 30 रन ठोका जबकि सौरभ ने 20 गेंदों पर 25 रन बनाए. टी पी कॉलेज की ओर से श्रवण और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए. अररिया कॉलेज की ओर से चन्दन ने 30 बॉल में 20 और देवराज ने 18 बॉल में 24 रन बनाए. देवराज ने ही 26 रन देकर 2 विकेट लिए.निर्धारित दूसरे मैच में आर एम कॉलेज , सहरसा की टीम नहीं पहुंची जिस कारण बीएसएस कॉलेज, सुपौल को वॉक ओवर मिल गया. मंगलवार को पूल बी में बीएसएस कॉलेज, सुपौल और टीपी कॉलेज, मधेपुरा तथा पूल ए में  पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा एवं फारबिसगंज कॉलेज के बीच मैच होगा.

Post Bottom Ad

Pages