देश के कई हिस्सों में लव-जिहाद का मामला बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ तक की देश की सर्वोच्च संस्था सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक ये मामला पहुँच चुकी है. देश के कई मीडिया ने भी इसको दिखाया खासकर केरल से कई संगठन इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रही और नेटवर्क फैला रही है. कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केरल में पीएफआई नामक संगठन से लेकर कई संगठन इस लव-जिहाद वाले कार्य में संलिप्त है, जाँच के अनुसार इन संगठनों को विदेशी फंडिंग भी मुहैया कराया जाता है. सीमावर्ती क्षेत्रों में ये घटना लगातार सामने आ रही किशनगंज में फिर ऐसे ही घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि पूर्व से शादीशुदा युवक ने प्रेमजाल में फंसा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा से शादी की। शादी के बाद धर्म परिवर्तन को लेकर यातनाएं देनी शुरू कर दी। आखिर में किसी तरह ससुराल से भागकर पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
घटना जिले के गलगलिया ईदगाह टोला की है। पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, गलगलिया ईदगाह टोला निवासी पूर्व से शादीशुदा मो.राजा उर्फ किना ने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसा कर गत 13 मई को उसे दिल्ली लेकर चला गया था। वहां 15 मई को उससे शादी कर ली।
इधर पीड़िता के अचानक गायब हो जाने के बाद उसकी मां के लिखित शिकायत पर गलगलिया थाना में कांड संख्या 33/17 दर्ज कर पुलिस पीड़िता की तलाश में जुट गई । पुलिस के दबाव के बाद आरोपित पीड़िता को लेकर हाजिर हुआ। पक्ष में पीड़िता के बयान के बाद उसे पुन: आरोपित के हवाले कर दिया गया।
इसके बाद आरोपित और उसके परिजनों का असली चेहरा सामने आ गया। उसे मायके से दो लाख रुपये दहेज मांग कर लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद पीड़िता को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव दिया जाने लगा। परंतु पीड़िता ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर 26 अक्टूबर को पति और ससुराल वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसे घर के बरामदे में रख दिया। रात के अंधेरे में वह बंधन खोलकर फरार हो गई और नेपाल स्थित रिश्तेदार के घर शरण ली। शनिवार को पीड़िता ने महिला थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोट
पीड़िता की लिखित शिकायत पर महिला थाना में आइपीसी की धारा 366,376,295ए,495,344,498ए,323, 506/34 के तहत कांड संख्या 42/17 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कामिनी बाला, एसडीपीओ, किशनगंज।