गोपाष्टमी महोत्सव में नौवें दिन भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 5 नवंबर 2017

गोपाष्टमी महोत्सव में नौवें दिन भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिला संवाददाता : दिलखुश

  • राधाकृष्ण संगम ट्रस्ट के द्वारा आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव के नौवें दिन विभिन्न विधाओं का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें जिले एवं जिले के बाहर से आये हुए बाल कलाकारों ने भाग लिया। सुगम संगीत में, शास्त्रीय संगीत, तबला वादन सहित विधाओ का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



 ट्रस्ट के अध्यक्ष पृथ्वीराज राज यदुवंशी ने बताया कि सभी सफल प्रतिभागियों को महोत्सव के अंतिम दिन पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में छुपे कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि आमजनों का सहयोग मिलता रहा तो इस तरह का आयोजन हर वर्ष किया जाएगा।

 तबला वादन प्रतियोगिता में उत्कर्ष कुमार, अमृत राज, रवि कुमार गिटार में अभिषेक कुमार शर्मा, शास्त्रीय संगीत में शिवाली, अभिषेक आनंद, तनुजा व सत्यम ने भाग लिया। लोकगीत में सुस्मिता भारती, कोमल कुमारी, मु. जहूर, घनश्याम पासवान, तनुजा सुगम संगीत में रिया, शिवाली, अभिषेक कुमार आनंद, अभिषेक कुमार शौर्य, घनश्याम पासवान, अमर ज्योति, शशांक कुमार, स्नेह आर्यन ने भाग लिया। वहीं इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्रो. अरुण कुमार बच्चन, प्रो. रीता कुमारी, डॉ. रविरंजन कुमार और अविनाश कुमार शामिल थे। मंच संचालन समीक्षा यदुवंशी ने किया। मौके पर नीरज कुमार निक्कू, आकाश कुमार, संजय कुमार दिनकर, रौशन कुमार, अर्जुन कुमार आदि मौजूद थे। मेला के सुरक्षा व्यवस्था में कमांडो  हेड बिपीन कुमार अपने दस्ता टीम के साथ मौजूद थे।

----------
Ads

Post Bottom Ad

Pages