डीडीसी मिथिलेश कुमार के कार्यकाल में मधेपुरा बना नंबर वन जिला - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 5 नवंबर 2017

डीडीसी मिथिलेश कुमार के कार्यकाल में मधेपुरा बना नंबर वन जिला

संपादक : आर.के.झा-
उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार के कार्यकाल में मधेपुरा का नाम कोसी ही नहीं संपूर्ण बिहार में अव्वल रहा है. इनके कार्यकाल में मधेपुरा को सूबे का नंबर वन जिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ. डीडीसी ने बेहतर कार्य कुशलता का परिचय देते हुए मनरेगा सहित कई अन्य योजनाओं में मधेपुरा को टॉप जिले का दर्जा दिलाया. यह बातें जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अंबेदकर कल्याण छात्रावास में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए सिंडिकेट सदस्य डा जवाहर पासवान ने कही.

उन्होंने कहा कि उपविकास आयुक्त मिथिलेश कुमार को बेहतर कार्य क्षमता के लिए बिहार सरकार ने आवार्ड देकर सम्मानित भी किया है. इससे पहले जिला अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के द्वारा विदायी समारोह आयोजित कर उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार को भावभिनी विदायी दी गयी. विदायी समारोह में उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार ने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को व्यवहारिक होना बहुत ही आवश्यक है. उन्होंने कहा कि किसी भी लाभ को पाने से पहले और संघर्ष करने से पहले शिक्षित होना आवश्यक है. चूंकि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है . जीवन के हर बंद दरवाजे को खोल देती है. उन्होंने कहा कि मैं कोई विशेष काम नहीं किया सिर्फ सरकार के द्वारा चलाई गयी हर योजना को आम जन तक पहुंचाने का ईमानदार प्रयास किया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने कार्यों का मूल्यांकन जरूर करना चाहिये. उन्होंने यह भी कहा कि कार्य करने के लिए मधेपुरा बहुत बेहतर जगह है. यहां के लोग भी अच्छे हैं और उनका सहयोग भी हमें हमेशा मिलता रहा है.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंबेदकर हॉस्टल टीपी कॉलेज मधेपुरा के अधीक्षक सह अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ मधेपुरा के उपाध्यक्ष डा जवाहर पासवान ने उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार को चादर ओढ़ा एवं स्मृति चिंह भेंट करते हुये सम्मानित किया. इस दौरान अपने संबोधन में डा जवाहर पासवान ने कहा कि उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार सफल नेतृत्वकर्ता है. उन्होंने जब से मधेपुरा में अपना कार्य भार ग्रहण किये मृतपराय अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ के लिए संजीविनी का काम किये हैं. इनके नेतृत्व में कर्मचारी संघ मजबूत हुआ है. जिला के सभी कर्मी को साया लेकर चलने का हमेशा प्रयास किये हैं. जिसे मधेपुरा कर्मचारी संघ आपका सदैव अभारी रहेगा. कार्यपालक अभियंता रामजी सुधाकर ने कहा कि उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार सिर्फ पदाधिकारी के रूप में नहीं बल्कि एक अभिभावक के रूप में भी हमेशा मार्गदर्शन करते रहे हैं, जिसे जिंदगी भर यादव रखूंगा एवं जीवन के हर क्षेत्र में आपका चौमुखी विकास हो ऐसी आशा करता हूं. लोकपाल धर्मेंद्र कुमार एवं शिक्षक सुभाष पासवान, एससी,एसटी कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव कमल दास एवं पूर्व प्रधानाध्यापक चंदेश्वरी राम ने भी भी संबोधित किया. वहीं वक्ताओं में शिवशंकर चौधरी, शलेंद्र कुमार, संजीव कुमार, सुभाष कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, मूलचंद्र, अर्जुन, राहुल, प्रो दयानंद यादव आदि शामिल थे. मंच संचालन मुकेश कुमार द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन शिवशंकर राम के द्वारा किया गया. 
Ads

Post Bottom Ad

Pages