संपादक : आर.के.झा
अभी-अभी जय भवानी सेवा सदन नर्सिंग होम के फर्जी डॉ , संचालक सह कम्पाउण्डर टी.पी. कॉलेज के पास से गिरफ़्तार किया गया है. बता दे कि जय भवानी सेवा सदन एक फर्जी नर्सिंग होम हो भिरखी सुखासन रोड में चल रही थी और एक महिला के मौत के बाद ये मामला खुला था. जिसके बाद न्यूज़ एक्सप्रेस टीम व मधेपुरा एक्सप्रेस टीम ने ऐसे फर्जी नर्सिंग होम, पेथोलोजी के खिलाफ मुहीम छेड़ी थी. कई पहले पकडे जा चुके हैं और पुलिस द्वारा लगातार तलाश जारी थी माँ भवानी नर्सिंग होम के संचालक का. पूरी रिपोर्ट बस कुछ देर बाद न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ व मधेपुरा एक्सप्रेस देखें.
आप भी न्यूज़ को शेयर कर हमें समर्थन दें.
Ads
अभी-अभी जय भवानी सेवा सदन नर्सिंग होम के फर्जी डॉ , संचालक सह कम्पाउण्डर टी.पी. कॉलेज के पास से गिरफ़्तार किया गया है. बता दे कि जय भवानी सेवा सदन एक फर्जी नर्सिंग होम हो भिरखी सुखासन रोड में चल रही थी और एक महिला के मौत के बाद ये मामला खुला था. जिसके बाद न्यूज़ एक्सप्रेस टीम व मधेपुरा एक्सप्रेस टीम ने ऐसे फर्जी नर्सिंग होम, पेथोलोजी के खिलाफ मुहीम छेड़ी थी. कई पहले पकडे जा चुके हैं और पुलिस द्वारा लगातार तलाश जारी थी माँ भवानी नर्सिंग होम के संचालक का. पूरी रिपोर्ट बस कुछ देर बाद न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ व मधेपुरा एक्सप्रेस देखें.
आप भी न्यूज़ को शेयर कर हमें समर्थन दें.