भगवान भरोसे एटीएम की सुरक्षा, गम्हरिया में गार्ड विहीन एटीएम को अपराधियों ने तोड़ा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 6 नवंबर 2017

भगवान भरोसे एटीएम की सुरक्षा, गम्हरिया में गार्ड विहीन एटीएम को अपराधियों ने तोड़ा

संपादक : आर.के.झा
एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में बैंक और एटीएम को अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न बैंकों के करीब चार से अधिक एटीएम का संचालन बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था का हो रहा है. एटीएम केंद्रों पर गार्ड के नहीं रहने के कारण असुरक्षित माहौल में विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड धारक उपभोक्ता लाखों रुपये का लेन-देन भगवान भरोसे कर रहें हैं. वहीं गार्ड विहीन एटीएम केंद्रों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में है. ज्ञात हो कि प्रखंड में साइबर क्राईम की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का गिरोह वर्षों से सक्रिय है.

 अब तक दर्जनों उपभोक्ता एटीएम केंद्र  के अंदर राशि निकासी के दौरान धोखे से एटीएम कार्ड बदलने की घटना का शिकार हो चुके हैं. यही नहीं कुछ माह पूर्व अपराधियों द्वारा प्रखंड मुख्यालय में एटीएम मशीन को काट कर राशि निकालने का असफल प्रयास किया गया. लेकिन बैंक प्रबंधन इन घटनाओं से कोई सबक लेने को तैयार नहीं है. इसी का नतीजा हुआ कि रविवार की रात बभनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में अपराधियों ने एटीएम को तोड़ कर लूटने का प्रयास किया गया. चौकीदार द्वारा हंगामा करने पर अपराधी फरार हो गये. जबकि बताया जाता है अपराधी रणनीति के साथ इस घटना को अंजाम दे रहे थे. अपराधियों ने एटीएम के समीप रोड लाइन पर विद्युत आपूर्ति ठप कर बिजली काट दी. इससे वहां अंधेरा छा गया और अपराधियों एटीएम के कैमरा को तोड़ दिया. लेकिन घटना को अंजाम देने असफल रहे अपराधियों ने एटीएम रूम से हजारों रूपये मूल्य का उपकरण अपने साथ ले गये. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि विगत चार साल में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक भी साइबर क्राइम की घटना का उद्भेदन नहीं हो सका है. बैंक प्रबंधन भी ऐसी घटनाओं के बाद उपभोक्ता की नासमझी को ही दोष देते हैं. लेकिन एटीएम केंद्र जैसे महत्वपूर्ण जगह पर गार्ड की तैनाती नहीं की जाती है. ऐसे में आम लोगों के खून-पसीने की कमाई कहां सुरक्षित रहे यह सवाल उठ रहा है.  जिला  मुख्यालय के विभिन्न इलाकों में संचालित गार्ड विहीन एटीएम केंद्र अपराधियों को खुला निमंत्रण दे रहा है. देश का सबसे बड़ा बैंक समूह भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में सुरक्षा के मानकों का तनिक भी पालन नहीं किया जा रहा है. गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित बभनी में नारायण मंडल के घर में चल रहे एटीएम का दरवाजा रात को भी खुला रहता है. इस एटीएम में पर्याप्त मात्रा में राशि भी उपलब्ध रहने के बावजूद सुरक्षा के नाम पर यहां कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं.

Post Bottom Ad

Pages