BNMU : कुलपति ने सभी छात्र संगठनों व छात्रों से कि सहयोग की अपील, जानिए उन्होंने क्या अपील की. - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

BNMU : कुलपति ने सभी छात्र संगठनों व छात्रों से कि सहयोग की अपील, जानिए उन्होंने क्या अपील की.

संपादक- आर.के.झा 
गुरुवार 2 नवंबर को कई छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने कुलपति प्रोफेसर डॉ. अवध किशोर राय के साथ वार्ता में भाग लिया और विश्वविद्यालय के विकास में सकारात्मक सहयोग की बात कही। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कुलपति प्रोफेसर डॉ. अवध किशोर राय ने छात्र संगठनों के सभी माँगों एवं सुझावों पर ससमय नियमानुकूल कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। कुलपति ने कहा कि उन्हें लचर व्यवस्था मिली थी। वे उसे सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। टूटे हुए सिस्टम को जोड़ने का काम जारी है। साथ-साथ टूटे हुए विश्वास एवं भरोसे की भी बहाली हो रही है। वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि यह विश्वविद्यालय सभी मामलों में बेहतर हो।


कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के चार महत्वपूर्ण स्तंभ हैं- विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी और अभिभावक। विश्वविद्यालय के समग्र विकास में चारों के सहयोग अपेक्षित हैं।

कुलपति ने विशेष रूप से छात्रों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्र कक्षा में जाएं और अपने शिक्षकों के ज्ञान का लाभ उठाएँ। यदि कक्षाएं नहीं हो, तो विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचना दे। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई होगी।


प्रतीकात्मक चित्र 


उन्होंने कहा कि वे सत्र नियमित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए एकेडमिक कैलेण्डर एवं परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित किया गया है। दोनों कैलेण्डर को यथासंभव लागू करने के प्रयास जारी हैं। ससमय परीक्षा-संचालन एवं त्रुटिरहित परीक्षाफल का प्रकाशन सुनिश्चित किया जा रहा है। यदि सब कुछ सामान्य रहा, तो 2018 तक सत्र नियमित हो जाएगा।


उन्होंने कहा कि स्नातक प्रथम खंड की स्थगित परीक्षा के संदर्भ में विश्विद्यालय की एक टीम 6 नवंबर को पूर्णिया कालेज, पूर्णिया में रहेगी। जिन विद्यार्थियों ने स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा फार्म भरा है, यदि उन्हें प्रवेश-पत्र नहीं मिला हो, तो वे आवश्यक कागजातों के साथ वहाँ पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक टीम के सदस्यों से मिलें। वहाँ छात्रों के मामले पर त्वरित कार्रवाई कर मौके पर ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। फिर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा-तिथि घोषित की जाएगी। स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमानुसार होगी। अन्य परीक्षाओं के कार्यक्रम में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।


कुलपति ने कहा विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव कराने हेतु तैयार है। चुनाव की नियमावली को सिन्डिकेट से अनुमोदित कराकर स्वीकृति हेतु राजभवन भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद विधिवत चुनाव की घोषणा की जाएगी। इस बीच उन्होंने छात्र संगठनों से अपील की कि वे चुनाव संबंधी प्रावधानों की विशेष जानकारी हेतु लिङ्गदोह कमिटी की सिफारिशों का अध्ययन करें।

Post Bottom Ad

Pages