बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय ने पूर्णिया डीएम को दिया करारा जवाब, पढ़िए पूरी खबर - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय ने पूर्णिया डीएम को दिया करारा जवाब, पढ़िए पूरी खबर

सम्पादक-आर.के.झा 
बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक प्रथम खंड (2015-16) की परीक्षा स्थगित करने के मामले को लेकर शुक्रवार 3 नवंबर को जिलाधिकारी, पूर्णिया को पत्र लिखा है। पत्र में विश्वविद्यालय ने आर. के. के. कालेज, मधुबनी, पूर्णिया के स्नातक प्रथम खंड (2015-16) के परीक्षाार्थियों के प्रवेश पत्र कथिततौर पर उपलब्ध नहीं कराने के आरोपों का करारा जवाब दिया है।


विश्वविद्यालय ने पूर्णिया प्रमंडलान्तर्गत अवस्थित चार कालेजों यथा-आरकेके कालेज, मधुबनी, एससीबी ईवनिंग कॉलेज, पूर्णिया,  इन्द्रानंद कालेज, खुश्कीबाग एवं किसान डिग्री कालेज, अररिया को निर्गत प्रवेश पत्रों का पूर्ण विवरण भेजा है।


आरकेके कालेज, मधुबनी में स्नातक प्रथम खंड में कुल 919 विद्यार्थी हैं (कला में 564, विज्ञान में 247 एवं वाणिज्य में 108)।



एससीबी ईवनिंग कॉलेज, पूर्णिया में कुल 793 विद्यार्थी हैं (कला में 731, विज्ञान में 30, वाणिज्य में 19 एवं सामान्य में 13)।

इन्द्रानंद कालेज, खुश्कीबाग में कुल 854 विद्यार्थी हैं ((कला में 847 एवं वाणिज्य में 7)।

किसान डिग्री कालेज, अररिया में कुल 650 विद्यार्थी हैं (कला में 632 एवं वाणिज्य में 18)।

कुलसचिव ने लिखा  है कि उक्त चारों कालेजों से प्रधानाचार्यो के द्वारा विश्वविद्यालय को जितने भी छात्रों का परीक्षा-प्रपत्र एवं शुल्क जमा किया गया था, उन सभी का प्रवेश-पत्र ससमय निर्गत कर दिया गया था। इसके बावजूद कुछ छात्रों ने हंगामा किया। हंगामे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिलाधिकारी, पूर्णिया को पत्र लिखा। (पत्राक परीक्षा/ गो.-1493/17 दिनांक 29.10. 2017) पत्र में यह निवेदन किया कि विश्वविद्यालय द्वारा विशेष टीम का गठन कर आर. के. के. कालेज, पूर्णिया परीक्षा केंद्र पर छात्रों की समस्या का समाधान हेतु भेजा जाना है। इस आशय का पत्र आरक्षी अधिक्षक, पूर्णिया को भी भेजा गया। इसके बावजूद जिलाधिकारी, पूर्णिया ने पत्राक- 5559/ गो. दिनांक- 29. 10.2016 के द्वारा परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया। इसके कारण विश्वविद्यालय को परीक्षा स्थगित करनी पङी।

विश्वविद्यालय का पत्र कुलसचिव डॉ. कुमारेश प्रसाद सिंह के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। इसका पत्राक सीएस (आईसी-247/17)-1274/17, दिनांक 3. 11. 2017 है।

Post Bottom Ad

Pages