युभीके कॉलेज में सोमवार को बनेगा इतिहास, कुलपति करेंगे राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घटान - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 5 नवंबर 2017

युभीके कॉलेज में सोमवार को बनेगा इतिहास, कुलपति करेंगे राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घटान

संपादक : आर.के.झा
बीएन मंडल विवि अंतर्गत यूभीके कॉलेज कड़ामा-आलमनगर के नाम एक और इतिहास बनने जा रहा है. कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सेमिनार का भव्य उद्घाटन कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय करेंगे. सोमवार और मंगलवार को होने वाली सेमिनार के लिए विशाल पंडाल, आकर्षक गेट, वेलकम सॉन्ग, इन औगरल फंक्शन, टेकनिकल सेसन के साथ-साथ कलात्मक सजावट की गई है.

 वहीं कॉलेज के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी अपनी कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.सेमिनार की सफलता पूर्व तैयारी के लिए उपप्राचार्य डॉ ललन कुमार झा, आईक्यूएसी सेल के मुख्य को-अॉर्डिनेटर अरुण कुमार, नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुनीता झा, एंटी रैगिंग सेल के विशेष पदाधिकारी प्रोफेसर नागेश्वर झा, संस्कृति कोषांग के पदाधिकारी डॉ शेखर झा और आयोजन समिति के परामर्शदात्री प्रभारी पदाधिकारी प्रोफेसर शिव कुमार यादव, प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार झा, प्रोफेसर संजय कवि, प्रोफेसर ओम प्रकाश, प्रो. नरेंद्र सिंह, प्रो. शंकर ब्रह्मचारी, प्रोफेसर दिलीप कुमार सिंह, प्रोफेसर राजीव कुमार रमन,  प्रोफेसर शिव किशोर सिंह, प्रोफेसर चंद्रशेखर, प्रोफेसर प्रकाश मिश्रा, प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी रविंद्र नाथ आचार्य, नंदन मिश्रा, नारायण मिश्रा, विनय कुमार झा, आवंटित सेमिनार की तैयारी की दायित्व बखूबी निभा रहे हैं. इनके अलावा गोपाल पासवान, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार द्वारा आयोजन की तैयारी में सफलतापूर्वक व संकल्पित कार्यकलाप सराहनीय मानी जा रही है.. सेमिनार की सफल तैयारी को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह  प्राचार्य डॉ. माधवेंद्र झा की मोनिटरिंग जारी है. प्राचार्य डॉ. झा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह कार्यक्रम रोजगार युक्त गुणात्मक शिक्षा एवं उसके क्रियान्वयन में मील का पत्थर साबित होगा. इससे भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के विद्वान कुलपति राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा परीक्षा एवं रोजगार सृजन में एक क्रांतिकारी पहल का शंखनाद कर यूनिवर्सिटी में चमत्कारी प्रभाव और उठाए जाने वाले कदम की घोषणा करेंगे. बिहार के क्रियाशील एवं तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना संदेश एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी और समीचीन प्रयासों को जन जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के वाइस चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. कामेश्वर झा को भी अपनी ओर से प्राधिकृत किया है| संगोष्ठी में बिहार के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपति की उपस्थिति होगी. साथ-साथ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्षेत्राधीन अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालय प्राचार्य और विभिन्न प्रांतों के शिक्षाविद और प्राचार्य की उपस्थिति भी प्रायोजित है प्राचार्य डॉ.  झा ने कहा कि आयोजन समिति के पदाधिकारी और महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्रा और महाविद्यालय के हर एक कर्मचारी पूर्व की भांति राष्ट्रीय फलक पर इस विश्वविद्यालय और उदयनाचार्य विद्याकर कवि डिग्री महा विद्यालय उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदर्शित करेंगे|

Post Bottom Ad

Pages