कुलपति के आह्वान पर बीएनएमयू में तेज हुआ शोध व शैक्षणिक कार्य, डा अनिलकांत मिश्र के नेतृत्व में लखनउ जायेगी विवि टीम - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 5 नवंबर 2017

कुलपति के आह्वान पर बीएनएमयू में तेज हुआ शोध व शैक्षणिक कार्य, डा अनिलकांत मिश्र के नेतृत्व में लखनउ जायेगी विवि टीम

संपादक :आर.के.झा-
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के तीन प्राध्यापक एवं छह शोधार्थी भारतीय समाजशास्त्र परिषद् के सम्मेलन में भाग लेने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रस्थान करेगी.  इस वर्ष सम्मेलन लखनऊ विश्वविद्यालय में नौ नवंबर से 12 नवंबर 2017 तक आयोजित हो रहा है. भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो डा अनिल कांत मिश्र के नेतृत्व में तीन सहायक प्राचार्य एवं सात शोधार्थी इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए लखनऊ जायेंगे.

सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रो डा अनिल कांत मिश्र को विशेष आमंत्रण मिला ही था साथ ही इन्हें शोध आलेख भारतीय महिलाओं में हिंसा की समस्या पर भी आलेख पढ़ने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. यह विवि के लिए गौरव की बात है. गौरतलब है कि कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय के अथक प्रयास से विवि को यह गौरव प्राप्त हुआ है.  इस वर्ष भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अवध किशोर राय के द्वारा शोध एवं शैक्षणिक गतिविधि बढ़ाने के आहृवान पर प्रो मिश्र के प्रभाव से सात शोधार्थी भी सम्मेलन में भाग लेने जा रहे है. इसमें अरविन्द कुमार, अनिल कुमार, निवेदिता कुमारी, पपलेस पासवान, आशोक ठाकुर,  रामप्रवेश, मनोज कुमार, अनिल कुमार, केदारनाथ झा, चन्द्रमणि, गीतांजलि को भी विभाग से प्रेरणा देकर सम्मेलन में भेजा जा रहा है. प्रो डा अनिलकांत मिश्र के साथ लखनउ जाने वाले में एसएनएसआरकेएसक कॉलेज, सहरसा के वरीय सहायक प्राचार्य डा सत्येन्द्र कुमार सिंह,  आऱपीएम कॉलेज मधेपुरा के सहायक प्राचार्य प्रो एनके मिश्र, आदर्श कॉलेज घैलाढ़ के प्रो उमेश गुप्ता को भी आलेख पढ़ने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है. इतना ही नहीं शोधार्थी अरविंद कुमार के शोध पत्र मधेपुरा जिला में मनरेगा के प्रभाव का समाजशास्त्रीय अध्ययन, प्रो उमेश गुप्ता के शोध पत्रमानवाधिकार एवं महिला,  निवेदिता कुमारी के शोध पत्र पंचायती राज में महिलाओं की भागीदारी का प्रभाव पर शोध पत्र भी प्रस्तुत करने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है. गौरतलब है कि भारतीय समाजशास्त्र परिषद् अंतर्राष्ट्रीय समाजशास्त्र संगठन स्पेन से संबंधित भारत की एक इकाई है. इसमें अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के समाजशास्त्री एवं शोधार्थी भाग लेते है. यह सम्मेलन प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में आयोजित होता है. इसके पहले ही सात नवंबर 2017 एवं आठ नवंबर 2017 को इसी विश्वविद्यालय में भारतीय समाजशास्त्र परिषद् के युवा समाजशास्त्री एवं शोधार्थियों की बैठक भी आयोजित की गई. 07 नवंबर 2017 एवं 12 नवंबर 2017 तक सभी अपने आलेखों को प्रस्तुत करेंगे एवं उस पर चर्चा भी होगी. इस सम्मेलन का उद्घाटन भारत के नीति आयोग के उपाध्यक्ष डा राजीव कुमार करेंगे. इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी सिंह, अशोका यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो प्रताप भानू मेहता इसके मुख्य वक्ता होंगे. इस सम्मेलन में केंद्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद के प्रो रत्ना नायडू, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रो नन्दु राम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही जॉन हॉपकीन्स विश्वविद्यालय के केन्जर किसीन हॉवर, गोपाल बन्धु पटनायक का भी उत्कृष्ट आलेख पढ़ा जायेगा. 

Post Bottom Ad

Pages