BNMU : सोमवार को पूर्णिया कालेज में रहेगी विश्वविद्यालय की टीम - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 5 नवंबर 2017

BNMU : सोमवार को पूर्णिया कालेज में रहेगी विश्वविद्यालय की टीम

संपादक - आर.के.झा-
बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक प्रथम खंड (2015-16) की परीक्षा स्थगित करने के मामले को लेकर एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया है। यह टीम सोमवार (6 नवंबर को) को पूर्णिया जाएगी। वहां पूर्णिया प्रमंडलान्तर्गत अवस्थित चार संबद्ध कालेजों के स्नातक प्रथम खंड के विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। ये कालेज हैं-आरकेके कालेज, मधुबनी, एससीबी ईवनिंग कॉलेज, पूर्णिया, इन्द्रानंद कालेज, खुश्कीबाग एवं किसान डिग्री कालेज,अररिया।


इन कालेजों में नामांकित  स्नातक प्रथम खंड (2015-16) के जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है, यदि उन्हें प्रवेश-पत्र नहीं मिला हो, तो वे आवश्यक कागजातों के साथ पूर्णिया कालेज, पूर्णिया में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक टीम के सदस्यों से मिलें। टीम छात्रों के मामले पर त्वरित कार्रवाई करेगी और मौके पर ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
टीम में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. शिवमुनि यादव, स्नातकोत्तर रासायन शास्त्र के अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत यादव, पूर्णिया कालेज, पूर्णिया के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार, महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) डॉ. अरूण कुमार, उप कुलसचिव (पंजीयन) डॉ. दीनानाथ महतो, उप कुलसचिव (परीक्षा) डॉ. शशिभूषण शामिल हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक प्रथम खंड के संबंधित विद्यार्थियों से अपील की है कि वे 6 नवंबर को टीम के समक्ष अपना पक्ष रखें। 6 नवंबर के बाद अविलंब स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा-तिथि घोषित की जाएगी। परीक्षा-तिथि घोषित होने के बाद  सामान्यतः उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

Post Bottom Ad

Pages