गोरखपुर. सीएम सिटी में जल निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। साथ ही 1.5 करोड़ के भ्रष्टाचार की बात भी सामने आ रही है। बता दें कि सोमवार की तड़के यहां एक नवनिर्मित ओवरहेड पानी की टंकी ढह गई, जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पहले टेस्टिंग में ढह गई टंकी
मामला खजनी विकास खंड के डोडो गांव का है। यहां जल निगम ने ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण करवाया था, जिसकी जिम्मेदारी ठेकेदार को सौंपी गई थी। लेकिन निर्माण पूरा होते ही पहले ही टेस्टिंग में टंकी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
दो मजदूर हुए घायल
घटना में दो मजदूर घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक के पैर में लोहे की सरिया धंस गयी है, जबकि दूसरे के सिर में चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
1.5 करोड़ का था टेंडर
बता दें कि 150 कि.ली. क्षमता वाले इस पानी टंकी का निर्माण डोडो, धाधूपार और विहारी बुजुर्ग गांव में शुद्ध पेय जल की सप्लाई के लिए कराया गया था। योजना के तहत 157.17 लाख का टेंडर भी कांट्रेक्टर के नाम पास कर दिया गया था।
सुबह 3 बजे हुआ हादसा
सोमवार की सुबह इसकी पहली टेस्टिंग की जा रही थी, जब सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर पानी की टंकी में पानी भरा जा रहा था तभी अचानक ये 12 मीटर की चौड़ाई वाली टंकी ढह गई।
'नहीं पहुंची एम्बुलेंस'
वहीं, ग्राम प्रधान के पति प्रहलाद ने बताया कि टंकी के गिरने की आवाज से सभी ग्रामीणों की नींद टूटी और वे मौके पर पहुंच गए। देखा कि दो मजदूर घायल पड़े हुए हैं। इसके बाद एम्बुलेंस को फोन किया गया लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। खजनी थाने की पीआरवी वैन मौके पर पहुंची। दोनों मजदूरों को पहले सीएचसी फिर जिला अस्पताल ले जाया गया।
कांट्रेक्टर का फोन बंद
वहीं, जब लोगों ने पानी की टंकी का निर्माण कराने वाले कांट्रेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला।
बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार
ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी में महज दो सूत का सरिया प्रयोग किया गया है। इसके अलावा मोरंग की जगह सामान्य बालू का प्रयोग किया गया है। जिससे साफ होता है कि इस निर्माण कार्य में काफी भ्रष्टाचार किया गया है।
'दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई'
जल निगम के मुख्य अभियंता आरके सिंह से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। प्रथम दृष्यता से इसका जिम्मेदार निर्माण कराने वाला ठेकेदार है। मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।