अश्वनी चौबे का बेतुका बयान, कहा बिहारियों की वजह से दिल्ली एम्स में लगती भीड़ - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 9 अक्टूबर 2017

अश्वनी चौबे का बेतुका बयान, कहा बिहारियों की वजह से दिल्ली एम्स में लगती भीड़

पटना । केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के लोग एक छोटी सी बिमारी होने पर भी दिल्ली एम्स इलाज करवाने पहुंच जाते हैं। जिसकी वजह से एम्स में इतनी भीड़ लग जाती है।
रविवार को पटना में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरूआत की और इसी मौके पर उन्होंने ये विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद बिहार में विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

वैसे अश्विनी चौबे विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने नवादा जिले के रजौली में अश्विनी चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूतना बताते हुए कहा था कि लालू और नीतीश इस पूतना की गोद में बैठकर जहर पीने के लिए छटपटा रहे हैं। चौबे ने राहुल गांधी को विदेशी तोता बताया था।
चौबे ने कहा था सोनिया तो इटली की गुडिय़ा है, जहर की पुडिय़ा है। देश में जहर मत घोलो। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने उनपर केस दर्ज कराया था। 
वैसे वे बयानों के अलावा भी सुर्खियों में रहते हैं। भागलपुर के सीएमएस मैदान में एक बार चुनावी सभा को संबोधित करते हुए फूट-फूट कर रोने लगे थे, जिससे  पूरा मैदान गमगीन हो गया था। उन्होंने तब कहा था कि अपनों ने ही मुझे जिंदा जला दिया। अगर मैं केदारनाथ हादसे में विलीन हो जाता तो आज यह दिन देखने का मौका नहीं मिलता।

Post Bottom Ad

Pages