अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुरा नगर इकाई के द्वारा डा. ललन प्रसाद अद्री के आवास पर बैठक हुई. बैठक में केरल चलो मूवमेंट को लेकर एक बैठक हुई है जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार भाग लेने आए थे. जिसने उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच केरल चलो, इकाई पुनर्गठन, छात्रसंघ चुनाव एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की गई.
गौरतलब है कि जब से केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सरकार आई है ,जो भी राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़े लोगों एवं उनके परिवार को सुनियोजित ढंग से निशाना बनाया जा रहा है. प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर जी ने कहा है कि केरल में हो रहे हिंदुओं के निर्मम हत्या काफी दुखद एवं हृदय विदारक है, केरल में हो रहे हिंसा को रोकने के लिए माकपा के विरोध में बिहार सहित देशभर में एबीवीपी ने अपने इस यात्रा को केरल चलो मूवमेंट का नाम दिया गया है इसके लिए विद्यार्थी परिषद प्रदेश स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर बैठक तेज कर चुकी है, विद्यार्थी परिषद देश भर से लाखों कार्यकर्ता केरल कूच करेंगें और इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद लाल आतंक के खिलाफ कई महीनों से विरोध प्रदर्शन करते आ रही है. इस बार 11 नवंबर केरल चलो अभियान को देशभर के कार्यकर्ता पहुंचेंगे मधेपुरा जिला से भी कई दर्जनों छात्र इस विरोध प्रदर्शन के लिए केरल अभियान में हिस्सा लेंगे,इस मौके पर विभाग संयोजक रंजन यादव, जिला संयोजक ईशा आलम, नगरमंत्री शशि कुमार यादव, छात्रा प्रमुख समीक्षा यदुवंशी, प्रदेश कार्यकारिणी समीति सदस्य राजु जैसवाल, अभिषेक कुमार ,विश्वविद्यालय परिसर अध्यक्ष प्रवीण कुमार, परिसर उपाध्यक्ष मनीष कुमार ,आमोद कुमार, नगर सहमंत्री नीतीश यादव, नगर संगठनमंत्री सरफराज आलम, अजित कुमार, नगर एसएफडी प्रमुख अफसर आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.