मधेपरा: शराब की नशे में वार्ड पार्षद का पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 8 अक्टूबर 2017

मधेपरा: शराब की नशे में वार्ड पार्षद का पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सम्पादक- आर.के. झा
जिला पदाधिकारी मो सोहैल के निर्देश पर अवैध शराब माफिया के खिलाफ उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर शहर में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार की रात दो लोगों की नशे की हालत में में गिरफ्तारी की गयी. विष्णु पैलेस होटल के समीप शराब के नशे में चंदन कुमार को गिरफ्तार कर ब्रेथएनेलाइजर मशीन से जांच किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके अलावा एक अन्य संतोष कुमार को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.




उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि चंदन व संतोष से पूछताछ किया गया तो चंदन व संतोष ने बताया कि साहुगढ़ निवासी बिट्टू साह पिता राजेंद्र साह से शराब खरीदे थे. उन्होंने कहा कि उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं शराब कारोबारी फरार आरोपी बिट्टू साह को गिरफ्तार करने हेतु छापामारी की जा रही है. छापामारी में अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद समेत सैफ के जवान व अन्य शामिल थे. मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में शहर स्थित होटल विष्णु प्लेस के समीप से नशे की हालत में वार्ड संख्या 13 के पार्षद पति चंदन रजक को बाइक सहित गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी कि नगर के कुछ स्थानों पर प्रत्येक दिन शराब कारोबार होता है. वहां पहुंच लोग शराब का सेवन करते हैं. सूचना पर शनिवार की रात होटल विष्णु प्लेस के समक्ष सादे लिबास में उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी किया तो एक व्यक्ति चंदन रजक जो वार्ड संख्या 13 के पार्षद पति हैं उसे नशे की हालत में गिरफ्तार किया. ब्रेथ एनलाईजर से जांच में शराब की पुष्टि हुई. गिरफ्तार चंदन रजक को जेल भेज दिया गया है.

Post Bottom Ad

Pages