सम्पादक- आर.के. झा
मुरलीगंज थाना अंतर्गत भतखोरा गांव के वार्ड नंबर दो निवासी किशोर ऋषिदेव 35 वर्षीय का शव भतखोरा बहियार से शीशम के पेड़ से लटका मिला. भतखोरा के बहियार में एक युवक का शव शीशम के पेड़ से लटका शव मिलने की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई. युवक की पहचान भतखोरा गांव के वार्ड-02 निवासी किशोर ऋषिदेव (35)के रूप में हुई. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया की रात में खाना खाने के बाद वे मचान पर सोने चले गए थे. सुबह तीन बजे के लगभग देखा तो वे मचान पर नहीं थे.
सुबह बहियार में पेड़ से शव लटके रहने की सूचना मिली. मौत कैसे हुई यह पता नहीं चल रहा है. जबकि किसी से विवाद भी नहीं है. वे विकलांग भी थे. थाना प्रभारी बीडी पंडित ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है. उपेंद्र की पत्नी ने बतायी कि हमलोग का आज तक किसी से झगड़ा नहीं हुआ है. अब किन परिस्थिति में उनकी मौत हुई है समझ में नहीं आ रहा है. रो - रो कर कह रही थी अब कैना दोनों बच्चे के लालन पालन हेते हो बाप. लोगों के चर्चाओं का दौर जारी है कोई कहते है आखिर इतनी दूर बहियार में वो कैसे चले गये. लगता है कोई साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. ये समझ में नहीं आ रहा कि एक तो दिव्यांग दूसरा एक किलोमीटर अंदर बहियार जा कर फंदे लगाना, दूसरा जबकि रास्ते में कीचर था फिर भी मृतक का कीचर न कपड़े में लगना न शारीर पर निशान ये तो प्रशासन की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
मुरलीगंज थाना अंतर्गत भतखोरा गांव के वार्ड नंबर दो निवासी किशोर ऋषिदेव 35 वर्षीय का शव भतखोरा बहियार से शीशम के पेड़ से लटका मिला. भतखोरा के बहियार में एक युवक का शव शीशम के पेड़ से लटका शव मिलने की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई. युवक की पहचान भतखोरा गांव के वार्ड-02 निवासी किशोर ऋषिदेव (35)के रूप में हुई. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया की रात में खाना खाने के बाद वे मचान पर सोने चले गए थे. सुबह तीन बजे के लगभग देखा तो वे मचान पर नहीं थे.
सुबह बहियार में पेड़ से शव लटके रहने की सूचना मिली. मौत कैसे हुई यह पता नहीं चल रहा है. जबकि किसी से विवाद भी नहीं है. वे विकलांग भी थे. थाना प्रभारी बीडी पंडित ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है. उपेंद्र की पत्नी ने बतायी कि हमलोग का आज तक किसी से झगड़ा नहीं हुआ है. अब किन परिस्थिति में उनकी मौत हुई है समझ में नहीं आ रहा है. रो - रो कर कह रही थी अब कैना दोनों बच्चे के लालन पालन हेते हो बाप. लोगों के चर्चाओं का दौर जारी है कोई कहते है आखिर इतनी दूर बहियार में वो कैसे चले गये. लगता है कोई साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. ये समझ में नहीं आ रहा कि एक तो दिव्यांग दूसरा एक किलोमीटर अंदर बहियार जा कर फंदे लगाना, दूसरा जबकि रास्ते में कीचर था फिर भी मृतक का कीचर न कपड़े में लगना न शारीर पर निशान ये तो प्रशासन की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.