बैठक में लिया गया निर्णय, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेगी जदयू - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 8 अक्टूबर 2017

बैठक में लिया गया निर्णय, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेगी जदयू

सम्पादक- आर.के. झा
जिला मुख्यालय स्थित शिवनंदन प्रसाद विधि महाविद्यालय के सभागार में रविवार को जिला जनता दल यू कार्यकारणी एवं प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता जनता दल यू के जिलाध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इसमें निर्णय लिया गया कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता रैली निकाल कर आमलोगों को जागरूक किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला जदयू गांव गांव में मुहिम चला कर लोगों को जागरूक करेगी. वहीं लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती समारोह धूम-धाम से मनाने का निर्णय बैठक में लिया गया. इसके अलावे प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर पाटी के मजबूती पर बल दिया गया.




बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी अमर कुमार चौधरी, शिवनंदन प्रसाद विधि महाविद्यालय के प्राचार्य सह जदयू के वरीय नेता प्रो सत्यजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रो सुजित मेहता, जदयू के जिला महासचिव दानी लाल मंडल, राष्ट्रीय महासचिव केवी क्रांति यादव, नरेश पासवान, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, मीना देवी, पवन कुमार सिंह, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के रामचंद्र मेहता, नीरज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव, इंद्र कांत चौधरी, योगेंद्र महतो, लाल ठाकुर, पप्पू कुमार, राजीव कुमार आदि शामिल थे. बैठक में जनता दल यू के जिला प्रभारी अमर कुमार उर्फ भगवान चौधरी ने प्रदेश द्वारा आहूत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 11 अक्टूबर को लोक नायक जयप्रकाश जयंती समारोह, जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष के साथ साथ सभी प्रखंड प्रकोष्ठ के साथ जदयू मनायेगी. वहीं 12 अक्टूबर को डा राम मनोहर लोहिया की जयंती प्रखंड अध्यक्ष अपने साथियों के साथ प्रखंड मुख्यालय में मनायेंगे. साथ ही साथ जिला महिला जदयू जिला मुख्यालय में सैकड़ों महिलाओं के साथ दहेज प्रथा एवं बाज विवाह को रोकने हेतु जागरूकता रैली निकालेगी. बैठक में इसके अलावे 17 नवंबर को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन पर भी विचार विमर्श किया गया. साथ ही बैठक में कहा गया कि कोसी की धरती सुपौल में इथनॉल प्रोटक्शन हेतु एक हजार करोड़ की लागत से फैक्ट्री का स्वीकृत प्रदान करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम धर्मेंद्र प्रधान के साथ बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिजेंद्र प्रसाद यादव उर्जा मंत्री बिहार सरकार को जिला जदयू मधेपुरा की ओर से हार्दिक धन्यवाद देती है. वहीं बिहार सरकार के वरीय मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को पूर्वोत्तर भारत के लिए राष्ट्रीय परिषद का सदस्य मनोनीत करने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी. बैठक के अंत में हरिनंदन प्रसाद यादव शिक्षक नेता सह जिला जदयू मधेपुरा के उपाध्यक्ष के असामयिक निधन पर जिला जदयू के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की.

Post Bottom Ad

Pages