संपादक: आर.के.झा-
जनअधिकार छात्र परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रतिकुलपति प्रो डा फारूक अली को मांग पत्र सौंपा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पार्ट वन के छात्रों को एडमिट कार्ड क्यों नहीं दिया गया, इसका दोषी कौन विवि या कॉलेज, गलती कॉलेज या विवि करें लेकिन नुकसान सिर्फ छात्र को ही क्यों भुगतना पड़े, लगभग एक लाख छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर बेरंग लौट गये और मानसिक और आर्थिक परेशानी हुयी. उक्त कॉलेज में नामांकन और परीक्षा के लिए जो शुल्क लिया जाता है. उसका रसीद भी छात्रों को नहीं दिया जाता.
आरकेआइ कॉलेज खुशीबाग और किसान कॉलेज अररिया का एडमीट कार्ड उक्त कॉलेज में ही क्यों वितरित हुआ. आरकेआइ कॉलेज खुशीबाग और किसान कॉलेज का जांच विवि प्रशासन द्वारा किया जाय. बीएड कॉलेज निर्धारित फीस से ज्यादा लिया जाता है इसकी जांच हो. इन मामलों की जांच किया जाय और सार्वजनिक की जाय अन्यथा जन अधिकार छात्र परिषद उग्र आंदोलन करेगी. इस अवसर पर विवि अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, जिलाअध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, प्रदेश महासचिव दीपक यादव, मिथुन यादव, नवीन जी, विवि उपाध्यक्ष रवि कुमार यादव, पिंटू यादव, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव, जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार, जावेद आलम, रौशन, अमित, रामप्रवेश, रंजीत, विपुल, राणा, रौशन कुमार, विपुल, जावेद आलम आदि शामिल थे.
जनअधिकार छात्र परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रतिकुलपति प्रो डा फारूक अली को मांग पत्र सौंपा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पार्ट वन के छात्रों को एडमिट कार्ड क्यों नहीं दिया गया, इसका दोषी कौन विवि या कॉलेज, गलती कॉलेज या विवि करें लेकिन नुकसान सिर्फ छात्र को ही क्यों भुगतना पड़े, लगभग एक लाख छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर बेरंग लौट गये और मानसिक और आर्थिक परेशानी हुयी. उक्त कॉलेज में नामांकन और परीक्षा के लिए जो शुल्क लिया जाता है. उसका रसीद भी छात्रों को नहीं दिया जाता.
आरकेआइ कॉलेज खुशीबाग और किसान कॉलेज अररिया का एडमीट कार्ड उक्त कॉलेज में ही क्यों वितरित हुआ. आरकेआइ कॉलेज खुशीबाग और किसान कॉलेज का जांच विवि प्रशासन द्वारा किया जाय. बीएड कॉलेज निर्धारित फीस से ज्यादा लिया जाता है इसकी जांच हो. इन मामलों की जांच किया जाय और सार्वजनिक की जाय अन्यथा जन अधिकार छात्र परिषद उग्र आंदोलन करेगी. इस अवसर पर विवि अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, जिलाअध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, प्रदेश महासचिव दीपक यादव, मिथुन यादव, नवीन जी, विवि उपाध्यक्ष रवि कुमार यादव, पिंटू यादव, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव, जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार, जावेद आलम, रौशन, अमित, रामप्रवेश, रंजीत, विपुल, राणा, रौशन कुमार, विपुल, जावेद आलम आदि शामिल थे.