BNMU : सरकार ने निर्धारित की बीएड नामांकन की फीस, अधिक लेने पर कॉलेज की संबद्धता रद्ध करेगी विवि: प्रभारी कुलपति - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017

BNMU : सरकार ने निर्धारित की बीएड नामांकन की फीस, अधिक लेने पर कॉलेज की संबद्धता रद्ध करेगी विवि: प्रभारी कुलपति

संपादक: आर. के.झा-
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज परिसर स्थित बीएड विभाग में मंगलवार को सत्र 2017-19 का सत्रारंभ किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रतिकुलपति सह प्रभारी कुलपति प्रो डा फारूक अली एवं प्रधानाचार्य डा एचएलएस जौहरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान मंच संचालन प्रभारी विभागाध्यक्ष अमित कुमार ने की. वहीं स्वागत भाषण डा ललन प्रकाश सहनी ने दिया. मौके पर प्रधानाचार्य ने प्रभारी कुलपति को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी कुलपति प्रो डा फारूक अली ने कहा कि विवि के नंबर वन टीपी कॉलेज में आपका नामांकन हुआ है, आप अच्छे छात्र बन कर कॉलेज का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि टीपी कॉलेज बीएनएमयू का चेहरा है इसे और चमकाने की जरूरत है. बीएड के टॉपर छात्र को विवि सम्मानित करेंगी. अगर टीपी कॉलेज से टॉपर छात्र निकले तो यह गौरव की बात होगी.


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डा एचएलएस जौहरी ने कहा कि बीएड सत्र 2017-19 में नामांकित छात्र अनुशासन का परिचय देते हुए अनुशासित होकर पठन-पाठन का कार्य करें. उन्होंने कहा कि अनुशासन का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि छात्र वर्ग में शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज करें. अस्सी प्रतिशत उपस्थिति से कम होने पर परीक्षा फार्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा.   मौके पर प्रो डा उदय यादव, प्रो डा दिनेश यादव, हिंदी विभागाध्यक्ष डा वीणा कुमारी, डा मिथिलेश कुमार, प्रो आरपी राजेश सहित अन्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो नीतू पाल ने किया. इस दौरान शंकर सुमन, दिलीप कुमार दिल, अभाविप रंजन कुमार, प्रो आशुतोष झा, ललन कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य मौजूद थे.   कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान प्रभारी कुलपति ने नामांकन फीस को लेकर छात्रों में बने संशय को दूर करते हुए कहा कि सरकार के हालिया निर्देश में स्पष्ट है कि अंगीभूत व संबंधन प्राप्त कॉलेजों को प्रतिवर्ष पचास हजार रूपये की दर से दो वर्ष के लिए एक लाख रूपया नामांकन फीस लेना है. सरकार का पत्र विवि को प्राप्त हो चुका है. बुधवार को बीएड कमेटी की बैठक बुला कर इस पर विवि अंतिम निर्णय लेगी. निजी बीएड कॉलेजों में निर्धारित फीस से अधिक फीस मांगे जाने की शिकायत विवि को मिली है. इस पर विवि गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है. विवि का कोई भी निर्णय छात्र हित में होगा. प्रभारी कुलपति ने कहा कि  विवि व कॉलेज के सभी पदाधिकारी व कर्मी को सेवक बन कर कार्य करना होगा. सबके दिमाग में हमेशा इस बात का ख्याल रहे कि वह मालिक नहीं सेवक है. उन्होंने छात्रों से कहा कि जो गुजर गया सो गुजर गया अब कड़ाई से परीक्षा होगी. इसलिए छात्र कड़ाई के साथ पढ़े. उन्होंने कहा कि यूजीसी के नियमानुसार बीएड के प्रथम वर्ष में अस्सी प्रतिशत एवं द्वितीय वर्ष में नब्बे प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. अंत में उन्होंने कहा कि अच्छे शिक्षक होंगे तो कॉलेज से प्रतिभावान छात्र निकलेंगे और यही छात्र स्वच्छ व सुंदर समाज का निर्माण करेंगे.



-----------------------------


Post Bottom Ad

Pages