BNMU : सरकार द्वारा निर्धारित नामांकन फीस से डेढ़ गुणा अधिक फीस लेने पर उबले छात्र - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017

BNMU : सरकार द्वारा निर्धारित नामांकन फीस से डेढ़ गुणा अधिक फीस लेने पर उबले छात्र

संपादक: आर. के.झा-
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में मंगलवार को दर्जनों की संख्या में छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि अंतर्गत निजी बीएड कॉलेजों में सरकार द्वारा निर्धारित नामांकन फीस से डेढ़ गुणा अधिक फीस की मांग की जा रही है. आक्रोशित छात्रों ने कहा कि अगर विवि त्वरित कार्रवाई नहीं करती हैँ तो छात्र सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेवारी विवि प्रशासन की होगी.  इस संबंध में आशीष कुमार, अनुज कुमार सुमन, चंदन कुमार, सावन कुमार, रोशन कुमार झा, अमरेंद्र कुमार, गौरव कुमार साह सहित दर्जनों छात्रों ने प्रभारी कुलपति सह प्रतिकुलपति को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि  निजी कॉलेजों मं बीएड एडमीशन में नामांकन शुल्क के रूप में 80,800 रूपया मांगा जा रहा है.

जबकि सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक वर्ष का फी 50,000 रूपये निर्धारित किया गया है. लेकिन ये बातें निजी कॉलेज वाले मानने को तैयार नहीं है. यहीं नहीं विवि द्वारा निर्धारित नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर को समाप्त हो रही है. इसलिए अब दिवाली और छठपूजा को देखते हुये एडमीशन डेट 15 नवंबर 2017 तक बढ़ाया जाय. छात्रों ने प्रभारी कुलपति से मांग करते हुए कहा कि छात्र हित के लिए एडमीशन फी एवं नामांकन तिथि पर त्वरित कार्रवाई की जाय. उधर, प्रभारी कुलपति प्रो डा फारूक अली ने कहा कि बुधवार को होने वाली बीएड कमेटी की बैठक में नामांकन की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया जायेगा. निजी बीएड कॉलेज द्वारा अधिक फीस मांगे जाने पर विवि गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है.

Post Bottom Ad

Pages