अखिल भारतीय हिंदी सेवा समिति मुरैना ने बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के प्राध्यापक व कवि डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप को श्रेष्ठ रचना के लिए सम्मानित किया. समिति ने जेएम कॉलेज भुरकुंडा के पूर्व हिंदी शिक्षक और साहित्य एवं पत्रकारिता भारतीय के संस्थापक अध्यक्ष कवि समीक्षक डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप को अखिल भारतीय काव्य संग्रह लिखावट में प्रकाशित श्रेष्ठ रचना के लिए प्रशस्ति पत्र और पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया.
बताते चले कि डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप को पूर्व में भी कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त है. जिनमे सहस्त्राब्दी राष्ट्रीय हिंदी सम्मान, शताब्दी रत्न, राष्ट्रभाषा रत्न, समीक्षा भूषण, साहित्य वाचस्पति सम्मान शामिल हैं. उनकी आदमखोर,सृजन प्रभा, उजाले का सफ़र, अजनबी बन गयी जिन्दगी सहित अन्य काव्य कृतियाँ प्रकाशित है.