बिहार पुलिस में सिपाही बहाली के लिए राजधानी पटना सहित कई जिलों में स्थित केंद्रों पर रविवार को सुबह 10 बजे से लिखित परीक्षा हो रही है। इन केंद्रों पर 21,768 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अनुसार सूबे में लिखित परीक्षा के लिए 592 केंद्र बनाए गए हैं।
नालंदा में 22, नवादा में 19, गया में 36, औरंगाबाद में 20, आरा में 31, वक्सर में 16, रोहतास में 28, कैमूर में 29 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) के साथ आने पर प्रवेश दिया गया।
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर अथवा समकक्ष स्तर के पाठ्यक्रम पर आधारित है। सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ हैं। दो घंटे की इस परीक्षा में एक-एक अंक के 100 प्रश्न हल करने हैं। परीक्षा में न्यूनतम 30 फीसद अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। लिखित परीक्षा के अंक अंतिम मेघा सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे।