बिहार: युवक की गोली मारकर हत्या, स्‍वर्ण व्‍यवसायी को गोली मारकर लूटपाट - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 22 अक्टूबर 2017

बिहार: युवक की गोली मारकर हत्या, स्‍वर्ण व्‍यवसायी को गोली मारकर लूटपाट

बिहार के छपरा में पुलिस लाइन के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। उसका शव नगर थाना के हवाई अड्डे के पास से बरामद किया गया। उधर, सिवान में भी बेखौफ अपराधियों ने चैनपुर ओपी थानाक्षेत्र के रामगढ़ में एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर ज्वेलरी और कैश लूट लिए।


छपरा में युवक की हत्‍या 
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह छपरा के हवाई अड्डा के पास एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान कृष्णा नाग के रूप में की गई। वह छपरा के जोगिनिया कोठी का रहने वाला था। मृतक के पास एक मोबाइल और बाइक मिला है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
सिवान में स्‍वर्ण व्‍यवसायी को गोली मार लूटपाट 
उधर, बीती रात पड़ोसी जिले सिवान में चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के पास एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर उनसे ज्वेलरी और कैश लूट लिए गए। व्यवसायी को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक चार अपराधियों ने इस स्‍वर्ण व्‍यवसायी अजित को घेरकर लूटपाट को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने स्‍वर्ण व्‍यवसायी को गोली मार दी तथा भाग निकले।

Post Bottom Ad

Pages