कश्मीरी
पंडितों के साथ कश्मीर के खास मजहब के लोग क्या हरकत करते हैं, ये बात किसी
से छुपी नहीं है। याद होगा वो भयवाह समय जब कश्मीर के मस्जिदों में खुलेआम कश्मीरी
पंडितो को धमकाया जाता था। इस बार फिर से उन जख्मों पर मरहम रगड़ दिया मजहब विशेष
ने, एक बार फिर से वो काला दिन ताजा हो गया है। विदित हो कि
जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो वहां की पुलिस इसको जमीनी विवाद का नाम दे
दिया जबकि हकीक़त कुछ और है।
आपको बता दे
कि दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के रेनिपोरा गांव में दीपावली के दिन समुदाय
विशेष ने एक कश्मीरी पंडित परिवार को घाटी से बेदखल करने का फरमान सुनाया। उसके घर
पथराव तक किया गया। बताते चले की सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें
कश्मीरी पंडित दंपती सड़क पर कश्मीर छोड़ने के फरमान केविरोध में प्रदर्शन करते
हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय समाचार चैनल के वीडियो में दिखाया गया है कि जिला
कृषि अधिकारी अवतार कृष्ण और उनकी पत्नी मुख्य सड़क पर यातायात अवरुद्ध कर
प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने पड़ोस में रहने वाले तीन भाइयों पर आरोप लगाया कि गांव से निकालने के लिए उन्होंने दीपावली की रात उनके घर पर पथराव किया। उस समय वे घर के बाहर मोमबत्ती जला रहे थे। जैसे-तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई। वीडियो में शामिल बुजुर्ग कश्मीरी पंडित महिला ने भी पड़ोसियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। जब मामला पुलिस के पास पहुँचा तो पुलिस ने इस विवाद को आपसी जमीनी रंजिश का नाम देकर पल्ला झाड़ लिया। मामला उछलते ही पुलिस इसे दो परिवारों का भूमि विवाद बता रही है।
उन्होंने पड़ोस में रहने वाले तीन भाइयों पर आरोप लगाया कि गांव से निकालने के लिए उन्होंने दीपावली की रात उनके घर पर पथराव किया। उस समय वे घर के बाहर मोमबत्ती जला रहे थे। जैसे-तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई। वीडियो में शामिल बुजुर्ग कश्मीरी पंडित महिला ने भी पड़ोसियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। जब मामला पुलिस के पास पहुँचा तो पुलिस ने इस विवाद को आपसी जमीनी रंजिश का नाम देकर पल्ला झाड़ लिया। मामला उछलते ही पुलिस इसे दो परिवारों का भूमि विवाद बता रही है।