रिपोर्टर- शालिग्राम, सिंघेश्वर- मधेपुरा जिले स्थित सिंघेश्वर मल्लिक टोला रोड में एक कार ने तीन साइकिल सवार लोगों को रौंद दिया. जिससे तीनो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिसे अविलम्ब चिकत्सा के लिए ले जाया गया. कुछ देर में न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ व मधेपुरा एक्सप्रेस आपको इस विषय पर पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगी.
![]() |
इसी कार के द्वारा तीन व्यक्तियों को रौंद दिया गया. (फोटो- शालिग्राम) |