बाबा नगरी सिंहेश्वर में धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था, ट्राय- 'द राइजिंग यूथ' द्वारा विगत 7 वर्षों से आयोजित हो रहे महाप्रसाद का इस वर्ष भी सिंहेश्वर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य आयोजन किया गया।
महानवमी को आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में करीब आठ हजार भक्त जनों ने इस महाप्रसाद को ग्रहण किया।
साथ ही "स्वच्छ्ता ही सेवा सप्ताह" होने के कारण संस्था द्वारा समय-समय पर प्रांगण की सफाई कर लगातार शहर को अपने स्तर से स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस आयोजन एवं स्वच्छता की व्यवस्था के लिए ट्राय के सदस्यों की सराहना एवं प्रशंसा की ।
ट्राय- 'द राइजिंग यूथ' के अलावा सिंघेश्वर के 'जय माता दी क्लब' के युवाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिनमें चेतन गुप्ता, निशांत घोष, ऋषिकांत, राहुल आदि प्रमुख थे ।
वहीं ट्राय की ओर से संस्था के अध्यक्ष आलोक चटर्जी ,सचिव गुंजन गोस्वामी ,कोषाध्यक्ष परमानंद अग्रवाल सहित राजेश, रंजीत, कुणाल, अमन चटर्जी, सौरव अग्रवाल, राजा, अनुराग एवं अन्य सदस्य लगातार सक्रिय भूमिका में रहे।
महानवमी को आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में करीब आठ हजार भक्त जनों ने इस महाप्रसाद को ग्रहण किया।
साथ ही "स्वच्छ्ता ही सेवा सप्ताह" होने के कारण संस्था द्वारा समय-समय पर प्रांगण की सफाई कर लगातार शहर को अपने स्तर से स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस आयोजन एवं स्वच्छता की व्यवस्था के लिए ट्राय के सदस्यों की सराहना एवं प्रशंसा की ।
ट्राय- 'द राइजिंग यूथ' के अलावा सिंघेश्वर के 'जय माता दी क्लब' के युवाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिनमें चेतन गुप्ता, निशांत घोष, ऋषिकांत, राहुल आदि प्रमुख थे ।
वहीं ट्राय की ओर से संस्था के अध्यक्ष आलोक चटर्जी ,सचिव गुंजन गोस्वामी ,कोषाध्यक्ष परमानंद अग्रवाल सहित राजेश, रंजीत, कुणाल, अमन चटर्जी, सौरव अग्रवाल, राजा, अनुराग एवं अन्य सदस्य लगातार सक्रिय भूमिका में रहे।