अपराधियों की गोली से दहला मधेपुरा, छात्र सहित तीन की हत्या - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 1 अक्टूबर 2017

अपराधियों की गोली से दहला मधेपुरा, छात्र सहित तीन की हत्या

 संपादक:आर.के.झा-दुर्गा पूजा के दौरान अपराधियों की गोली से मधेपुरा दहल उठा. दो दिनों के अंदर बैखोफ अपराधियों ने  अंधाधुंध फायरिंग कर तीन निर्दोष लोगों को मौत के घार उतार दिया. घटना के बाद पुलिस अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बेकसूर लोगों को अपना निशाना बनाने वाले अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. नवरात्रा में नवमी व दशमी को अलग अलग जगहों पर अपराधियों ने एक महिला सहित तीन लोगों की हत्या कर दी. पहली घटना मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल गांव में घटी. यहां शुक्रवार को नवटोल वार्ड नंबर आठ निवासी मोहन मंडल की पत्नी सविला देवी को खाना बनाने के दौरान पीछे से अपराधियों ने गोली मार दी. इससे घर में ही उसकी मौत हो गयी.वहीं दूसरी घटना

उदाकिशुनगंज अनुमंडल के उदा चौक की बतायी जा रही है. वहां शुक्रवार देर शाम मेला देख कर लौट रहे आनंदपुरा निवासी रविरंजन कुमार को उदा चौक के निकट कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इलाज के लिए सहरसा ले जाने के क्रम में  रवि रंजन की मौत हो गयी. वहीं तीसरी घटना आलमनगर प्रखंड के रतवारा ओपी अंतर्गत कपसिया वार्ड नंबर तीन की है. बताया जा रहा है कि रतवारा सहायक थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपराधियों द्वारा अंधाधून गोली चलाये जाने से एक 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. शनिवार की रात तनुकलाल उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान चल रहे प्रोग्राम में पांच की संख्य में पहुंचे हथियार लैस अपराधियों ने हथियार लहराते हुये जम कर आसमानी फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान भगदड़ मच गया. भागने के दौरान ललिया पुनर्वास निवासी दाहो मंडल के पुत्र 15 वर्षीय चंदन कुमार की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के कपसिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.उन्होंने बताया कि अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. 

Post Bottom Ad

Pages