सिंहेश्वर की सड़कों पर काल बन कर दौड़ रही मौत, फिर एक बेकाबू कार ने चार को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 1 अक्टूबर 2017

सिंहेश्वर की सड़कों पर काल बन कर दौड़ रही मौत, फिर एक बेकाबू कार ने चार को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत

संपादक- आर.के. झा- सिहेंश्वर से गुजरने वाली एनएच 106 एवं एसएच 66 पर काल बन कर मौत दौड़ रही है. सिंहेश्वर से गुजरने वाली इन सड़कों पर दुर्घटना में अब तक छह लोगों की मौत हो गयी है. मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है. रविवार को सिंहेश्वर बाजार से गुजरने वाली एनएच 106 पर बेकाबू कार ने साइकिल सवार एक बच्ची सहित चार लोगों को रौंद दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सिंहेश्वर पीपरा मुख्य सड़क एनएच 106 पर रविवार को दोपहर लगभग बारह बजे अनियंत्रित कार ने तीन साइकिल पर सवार एक बच्ची सहित चार लोगों को कुचल दिया़  इसमें दो लोगों की मौत हो गई़  घटना में घायल 10 वर्षीय बच्ची की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है़. वहीं चौथे व्यक्ति का इलाज
सिंहेश्वर अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तिनों साइकिल सवार पिपरा की ओर जा रहे थे़ जबकि विपरित दिशा से आ रही अनियंत्रित बिना नंबर की लाल रंग की कार ने सभी को कुचल दिया.  अत्यधिक स्पीड होने के कारण कार भी गड्ढ़े में पलट गई़ इस दुर्धटना में सभी चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि वाहन में सवार दोनों लोग भागने में सफल रहे़  स्थानीय लोगों के मदद से घायल पिपरा निवासी महेन्द्र, बैहरी पंचायत के बुढ़ावे चौहान टोला वार्ड संख्या 12 निवासी परमेश्वरी चौहान, अर्राहा निवासी मदन शर्मा एवं काजल कुमारी को अस्पताल पहुंचाया गया़  लेकिन मदन शर्मा की स्थिति नाजुक होने के कारण डाक्टर ने तुरंत उसे सदर अस्पताल भेज दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई़ जबकि बच्ची सहित तीनों का इलाज पीएचसी में किया जाने लगा़ जिसके बाद परमेश्वरी चौहान एवं काजल की स्थिति बिगड़ते देख डाक्टर ने उन दोनों को भी सदर अस्पताल रेफर कर दिया़ सदर अस्पताल पहुचते ही परमेश्वरी चौहान की मौत हो गई़ वहीं बच्ची का इलाज किया जा रहा है जिसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है़ अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से मौत होने के बाद स्थानीय ग्रामीण पुरी तरह से उग्र हो गये और मुख्य सड़क को जाम कर दिया़ शव को सड़क किनारें रखकर सड़क को पुरी तरह से जाम कर दिया़ हालांकि बाद में बीडीओ अजित कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार, जिला परिषद् सदस्य सुरज सिंह सहित अन्य ने गांव वालों को समझा बुझा कर शांत करवाया़  इसके बाद ही सड़क पर आवागमन शुरू हो पाया़ वहीं दुसरी तरफ विधायक सह अनुसुचित जनजाति कल्याण मंत्री डा रमेश ऋषिदेव ने मृतक की पत्नी को आपदा विभाग का चार लाख का चेक दिया़  वहीं मंत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया

Post Bottom Ad

Pages