संपादक- आर. के. झा- जिला मुख्यालय स्थित गोशाला के उत्तरी नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि रविवार को दुर्गापूजा का कलश विसर्जन करने गये वार्ड चार निवासी सुशील यादव का 12 वर्षीय पुत्र नदी में डूब गया. बालक के नदी में डूबने की खबर सुन कर उसे ढूंढ़ने के लिए कई तैराकों को लगाया गया. परंतु शाम पांच बजे तक बालक का शव नहीं मिला. पांच बजे के बाद घटना की सूचना पाकर पहुंची एसडीआरएफ टीम भी बालक की तालाश में जुट गयी. बताया जा रहा है कि वार्ड चार
निवासी सुशील यादव का पुत्र सत्यम कुमार अपने छोटे भाई के साथ साइकिल पर सवार हो गोशाला से पीछे नदी में दुर्गा पूजा का कलश विसर्जन करने गया था. नदी किनारे साइकिल खड़ा कर छोटा भाई को साइकिल के पास ही खड़ा रहने की बात कहा सत्यम नदी में कलश विसर्जन करने चले गया. विसर्जन करने के दौरान अचानक सत्यम का पैर फिसल गया और नदी में डूब गया. भाई को डूबता देख छोटा भाई चिल्लाना शुरू किया. चिल्लाने की आवाज सुन वहां लोग जमा हो गये और तैरने वाले लोग नदी में सत्यम को ढूंढ़ने लगे. एसडीआरएफ की टीम लगातार ढूंढ रही है लेकिन समाचार प्रेषण तक बालक का कोई पता नहीं चल सका है.
--
निवासी सुशील यादव का पुत्र सत्यम कुमार अपने छोटे भाई के साथ साइकिल पर सवार हो गोशाला से पीछे नदी में दुर्गा पूजा का कलश विसर्जन करने गया था. नदी किनारे साइकिल खड़ा कर छोटा भाई को साइकिल के पास ही खड़ा रहने की बात कहा सत्यम नदी में कलश विसर्जन करने चले गया. विसर्जन करने के दौरान अचानक सत्यम का पैर फिसल गया और नदी में डूब गया. भाई को डूबता देख छोटा भाई चिल्लाना शुरू किया. चिल्लाने की आवाज सुन वहां लोग जमा हो गये और तैरने वाले लोग नदी में सत्यम को ढूंढ़ने लगे. एसडीआरएफ की टीम लगातार ढूंढ रही है लेकिन समाचार प्रेषण तक बालक का कोई पता नहीं चल सका है.
--