सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन

संपादक : आर.के.झा-
 नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद युवती मंडल के द्वारा शिवनंदन प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार  एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवनंदन प्रसाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो0 शकील अहमद,जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता,लेखापाल सत्यनारायण प्रसाद यादव राहुल कुमार यादव, संदीप शांडिल्य, संतोष कुमार,अंकेश कुमार विनोद कुमार ने सम्मिलित रूप से  दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किए ।


इस मौके पर शिवनंदन प्रसाद विद्यालय से सुभाष चौक तक 500 मीटर  का रोड रेस कराया गया।  इस मौके पर राहुल यादव ने कहा सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नाडियाड ग्राम के गुजरात राज्य में हुआ था ,वो आगे बढ कर गुदरी के लाल के रूप में मशहूर हुए। वे गुजरात के मुख्य स्वतंत्रता सेनानियों और राजनेताओं में से एक बन गए थे। अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है इसीलिए अपनी आंखों को क्रोध से लाल होने दीजिए और अन्य मजबूत हाथों  से  उसको  कीजिए।  भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा  सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता का एक ऐसा स्वरूप दिखाया था जिसके बारे में उस समय में कोई सोच भी नहीं सकता थे। इस दिन को भारत सरकार ने 2014 से मनाना शुरू किया हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है । जिला युवा समन्वयक ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक नए उभरते लोकतंत्र के एक प्रधानमंत्री और सच्चे जनसेवक थे। जनवरी 1917 में सरदार ने अहमदाबाद से म्युनिसिपैलिटी का चुनाव लडा, इस चुनाव में उन्हें एक वोट से चुनावी सत्ता हासिल हुई थी।इस दौरान मंच संचालक के रूप में पूजा कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल सत्यनारायण यादव ने किया।इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजय कुमार. मनीष कुमार. अजय कुमार. रुपेश कुमार. रोहित कुमार. आलोक मनीष. शंकर. रवीना. अनोखा. बेबी. अर्चना. इत्यादि उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

Pages