पार्ट वन परीक्षा स्थगित मामला: अभाविप ने विवि मुख्य गेट को बंद कर दिया धरना, किया प्रदर्शन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017

पार्ट वन परीक्षा स्थगित मामला: अभाविप ने विवि मुख्य गेट को बंद कर दिया धरना, किया प्रदर्शन

संपादक : आर.के.झा-
भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में मंगलवार को अखील भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्नातक पार्ट वन की परीक्षा स्थगित किये जाने के खिलाफ विवि मुख्य गेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. इस दौराने अभाविप कार्यकर्ताओं ने कैंपस में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों के साथ प्रदर्शन किया. एबीवीपी के विभाग संयोजक रंजन यादव, जिला संयोजक ईसा असलम ने कहा कि कुलपति खुद विदेश दौरे पर है,

प्रतिकुलपति को विभिनन कार्यक्रमों का उदघाटन करने से फुर्सत ही नहीं है जो विवि की ओर उनका ध्यान जायेगा. मात्र दो कॉलेज की गलतियों के कारण पूरे विवि के परीक्षा स्थगित कर देना छात्रों के भविष्य के साथ साजिश रची जा रही है. आखिर किस वजह से जब पिछली बार परीक्षा की तिथि बढ़ी तब से इस बार फिर परीक्षा की तिथि बढ़ी इस बीच विवि प्रशासन कर क्या रही थी आखिर आरकेके कॉलेज और आरके कॉलेज पर कार्रवाई कर के उसका समाधान निकाला जाना चाहिये था. विवि कैंपास अध्यक्ष प्रवीण कुमार व नगरमंत्री शिश यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन कोई भी उपाय नहीं निकाल रही है और सत्र दो से ढ़ाई साल लेट है.
उस परीक्षा को भी वो परीक्षा से पूर्व रात्रि में आदेश निकालकर स्थगित कर देना विवि प्रशासन की लापरवाही और ताना शाही को दर्शाता है. प्रतिकुलपति बिना बताये सोमवार को छुट्टी देकर यहां विवि को छोड़कर भाग जाते हैं, जबकि छात्र उग्र थे और बात करना चाहते थे. आखिर जब विवि नहीं संभलता है तो इस्तिफा दे देनी चाहिये. इस अवसर पर एबीवीपी के विभाग संयोजक रंजन यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक यादव, जिला संयोजक ईसा असलम, नगर मीडिया प्रभारी अमोद कुमार , नगर मंत्री शशि यादव, नगर संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भारत, विवि कैंपस अध्यक्ष प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, नगर सहमंत्री नीतीश कुमार, अजित कुमार, अफसर असलम सहित सैकड़ों छात्र प्रदर्शन में शामिल थे.


              -- अभाविप ने रखी मांग ---


प्रदर्शन के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया स्थित आर के के कॉलेज, आ के वाई कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों के संबंधन को तत्काल रद्ध कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की. इसके अलावे परीक्षा नियंत्रक के साथ साथ विवि में वर्षों से जमे पदाधिकारी को अविलंब हटाने की मांग अभाविप कार्यकर्ता ने विवि प्रशासन से की.


Post Bottom Ad

Pages