पटना में छठ पूजा हेतु गंगा घाट पर चलाए गये सफाई अभियान - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017

पटना में छठ पूजा हेतु गंगा घाट पर चलाए गये सफाई अभियान

जितेन्द्र ,पटना : आज गुरु रहमान सर के नेतृत्व में हजारो छात्र-छात्राओ ने पटना के काली घाट,कदम घाट,बंसी घाट को छठ पूजा हेतु सफाई अभियान चलाया गया है।आज दिन के 11 बजे से अदम्या अदिति गुरुकुल के सभी छात्र ने गुरु रहमान सर के साथ काली घाट गंगा सफाई अभियान में भाग लिया।इस मोके पर अदम्या अदिति गुरुकुल के डायरेक्टर मुन्ना सर और तमाम टीचर लोग भी भाग लिये।।


 सफाई अभियान के बाद गुरु रहमान सर ने छात्राओ को संबोधित करते हुये कहा की छठ पूजा बिहार की ऐतिहासिक पूजा है।आज जिस प्रकार से सभी छात्राओ के द्वारा इतनी बरी काम किये है ।हम सबको सल्यूट करते है। अदम्या अदिति गुरुकुल पटना के तीन घाट काली घाट,कदम घाट,बंसी घाट को गोद लिया है।इसलिए हमसब की जिम्मेबारी और अधिक बढ़ जाती है।गुरु रहमान ने कहा की इस तरह की सफाई अभियान हर महीना में एक बार होनी चाहिए।ताकि गंगा घाट की सफाई होता रहे। छात्राओ को सम्बोधिक करते हुए अदम्या अदिति गुरुकुल के निर्देशक मुन्ना जी ने कहा है की आज जिस प्रकार से पटना के तीनो घाट को अदम्या अदिति गुरुकुल के छात्राओ ने सफाई की है यह एक मिसाल है।आज तक इतनी बरी तादाद में कभी युवा गंगा घाट पर नही पहुचे थे।लेकिन आज सभी गंगा घाट को साफ करके इतिहास रच दिया है।

इस तरह के कार्यक्रम को सरकार को भी चलाना चाहिये।तभी जाकर गंगा घाट साफ हो सकता है।सफाई अभियान में सहयोग दे रहे छात्र नेता जितेन्द्र साहू ने कहा है की आज जिस प्रकार से गुरु रहमान ने हजारो छात्राओ के साथ गंगा घाट की सफाई की है यह एक मिसाल है।इस तरह के कार्यक्रम देश को एकता की सूत्र में बंधने का काम करेगा।सरकार के द्वारा बड़े बड़े योजना के बाबजूद आज गंगा की स्थिति किसी से छुपि हुई नही है। इस तरह के कार्यक्रम से राज्य और केंद्र सरकार को सिख लेना चाहिए।किस प्रकार गंगा की सफाई किया है।जनता की पैसा को सिर्फ लूटने का काम किया है।इस मोके पर छात्र पुनपुन यादव ने कहा की गुरु रहमान के इस तरह के पहल को सल्यूट करते है।गुरु जी के पटना के घाट को जिस प्रकार से सफाई किया गया है इस तरह के सफाई इतिहास में कभी नही कियाअ गया है।इस मोके पर अदम्या अदिति गुरुकुल के लगभग 5000 छात्राओ ने भाग लिया है।

Post Bottom Ad

Pages