जन अधिकार छात्र संगठन ने बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के. राय को बी.एड. परीक्षा ले कर एवं विभिन्न मांगों को लेकर मांग-पत्र सौंपा. जाप के प्रतिनधिमंडल ने बताया बी.एड परीक्षा जो 07.10.2017 तिथि निर्धारित है उसी तिथि को बैंक पी.ओ. का परीक्षा है. अतः बी.एड. परीक्षा की तिथि को फेर बदल किया जाय।
और स्नातक की परीक्षा गृह जिला किया जाए. कुलपति को मांग पत्र सौप मुख्य मांग कुलपति के सामने मुख्यरूप से रखा गया. इस अवसर पर पिंटू कुमार, रोशन कुमार, रितेश कुमार, आदि मौजूद थे.
और स्नातक की परीक्षा गृह जिला किया जाए. कुलपति को मांग पत्र सौप मुख्य मांग कुलपति के सामने मुख्यरूप से रखा गया. इस अवसर पर पिंटू कुमार, रोशन कुमार, रितेश कुमार, आदि मौजूद थे.