हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर विवि अग्रसर: कुलपति - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017

हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर विवि अग्रसर: कुलपति

संपादक: आर.के.झा-  बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा सीमित संसाधनों के बावजूद प्रगतिपथ पर अग्रसर है। हम प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढने का प्रयास कर रहे हैं। 'दस्तक' उसी की एक बानगी है। यह बात कुलपति प्रोफेसर डॉ. अवध किशोर राय ने कही। वे शुक्रवार को पार्वती साइंस कालेज, मधेपुरा की पत्रिका 'दस्तक' के लोकार्पण-समारोह में बोल रहे थे।   स्वर्ण जयंती दशक प्रवेशांक के रूप में प्रकाशित की गयी है।

कुलपति ने कहा कि 'दस्तक' का प्रकाशन हमारे विश्वविद्यालय में नये इतिहास की दस्तक है। इसकी गूंज पूरे देश तक जाएगी।

प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. फारूक अली ने कहा कि पत्रिका का प्रकाशन एक कठिन काम है। इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए पार्वती साइंस कालेज बधाई का पात्र है। आने वाले दिनों में अन्य कालेज भी दिशा में प्रयास करें।

प्रधानाचार्य  सहडॉ प्रधान संपादक राजीव सिन्हा ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने एक प्रयास किया है। आने वाले दिनों में यह पत्रिका नियमित रूप से प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसमें कुल 40 आलेखों का प्रकाशन किया गया है। साथ ही महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों की एक झलक और अखबारों की कतरनों को भी स्थान दिया गया है।

इस अवसर पर कामेश्वर कुमार, अभय कुमार, अजय कुमार,  आलोक कुमार, प्रदीप कुमार,  पी आर ओ डॉ सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

Pages