18 धूर जमीन के लिए पीट-पीट कर वृद्ध की हत्या - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

18 धूर जमीन के लिए पीट-पीट कर वृद्ध की हत्या

सम्पादक: आर.के.झा- मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित बुधमा पंचायत में केवल 18 धूर जमीन के लिए पीट-पीट कर वृद्ध की हत्या कर दी गयी. मिल रही जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या एक निवासी लालो मुखिया (60) की जमीन विवाद में खास पड़ोसी ने लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 18 धूर जमीन को लेकर पवन मुखिया को उसके पड़ोसी रामानंद मेहरा से वर्षो से विवाद चल रहा था.

मंगलवार को दोनों पक्ष में विवाद में मारपीट हुई. मारपीट में पवन मुखिया के बड़े भाई लालो मुखिया को लाठी से सर पर विपक्षी पार्टी द्वारा हमला कर दिया. इसे गंभीर हालात में पीएचसी में भर्ती किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरता को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया, लेकिन बुधवार सुबह ही उसकी मौत हो गई. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है.

Post Bottom Ad

Pages