संपादक: आर.के.झा- सहरसा मधेपुरा मुख्य सड़क एनएच 107 स्थित कॉमर्स कॉलेज के समीप बुधवार को कालाबाजारी के लिए ले जा रहे ट्रक को सदर एसडीओ के निर्देश पर जब्त किया गया. मौके पर से ट्रक चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया है. सदर एसडीओ ने बताया कि ट्रक पर लदा चावल कालाबाजारी का प्रतीत होता है. ट्रक को जब्त कर थाना भेजा गया है.
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ट्रक पर लोड चावल की जांच कर पता लगाने को कहा गया है कि चावल कहा से आ रहा है और यह जा कहां रहा था. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार जायसवाल ने बताया कि ट्रक पर चार सौ बोरा से अधिक चावल लोड है. ट्रक चालक जिस तरह ट्रक खड़ा कर भागा है इससे स्पष्ट होता है कि यह कालाबाजारी का चावल है. उन्होंने कहा कि थाना लाने के बाद ट्रक पर लदे चावल की बोरे की गिनती की जाएगी. ट्रक कहां से आ रही थी उसका पता कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
![]() |
काल्पनिक फ़ोटो |
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ट्रक पर लोड चावल की जांच कर पता लगाने को कहा गया है कि चावल कहा से आ रहा है और यह जा कहां रहा था. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार जायसवाल ने बताया कि ट्रक पर चार सौ बोरा से अधिक चावल लोड है. ट्रक चालक जिस तरह ट्रक खड़ा कर भागा है इससे स्पष्ट होता है कि यह कालाबाजारी का चावल है. उन्होंने कहा कि थाना लाने के बाद ट्रक पर लदे चावल की बोरे की गिनती की जाएगी. ट्रक कहां से आ रही थी उसका पता कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.