दिलदहला देने वाली CCTV फुटेज: एक शख्स की हत्या के लिए 70 बार किया तलवार से वार - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 20 जुलाई 2017

दिलदहला देने वाली CCTV फुटेज: एक शख्स की हत्या के लिए 70 बार किया तलवार से वार

महाराष्ट्र में हत्या की एक विचलित कर देने वाली सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जहां दिनदहाड़े 11 लोगों ने महाराष्ट्र के धुले में एक शख्स की 70 बार तलवार से वार करके हत्या कर दी है। ये वारदात मुंबई से करीब 280 किलोमीटर दूर घटी है।
Brutal Murder
बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या की गई है वह एक लोकल क्रिमनिल है। उसकी पहचान रफीदुद्दीन शफीउद्दीन शेख उर्फ गुड्डा के रूप में हुई है। रफीदुद्दीन एक टी स्टॉल में बैठा हुआ था इसी दौरान 10 से 11 लोग धारदार हथियारों के साथ आए और उस पर हमला करना शुरू कर दिया। 
रफीदुद्दीन पर हमलावरों ने एक बाल्टी भी फेंकी लेकिन वह बच गया और उसने भागने की कोशिश की। तभी एक शख्स रफीदुद्दीन को पकड़कर टी स्टॉल से बाहर लाया और उसके बाकी साथियों ने उस पर तलावारों ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं टी स्टॉल मालिक और स्टॉफ जो इस मामले में चश्मदीद गवाह हैं उनके से आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने एफआईआर में कुछ हमलवरों की पहचान कर ली है और ये मामला छोटे गैंग की आपसी रंजिश का लग रहा है। 
पुलिस ने बताया कि रफीदुद्दीन के खिलाफ भी 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं इस वारदात के बाद से इलाके लोग दहशत में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages